Garima Vishwakarma
12 Jan 2026
Manisha Dhanwani
9 Jan 2026
Garima Vishwakarma
9 Jan 2026
आज बॉलीवुड की चुलबुली और प्रतिभाशाली अभिनेत्री जुही चावला अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं। तीन से अधिक दशकों के शानदार करियर में जुही ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और हिंदी सिनेमा की अग्रणी अभिनेत्रियों में अपनी मजबूत जगह बनाई। अपनी मनमोहक मुस्कान और आकर्षक स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए मशहूर जुही को उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए कई पुरस्कार मिले हैं। वर्ष 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद उन्होंने फिल्मी जगत में कदम रखा और ‘क़यामत से क़यामत तक’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से दर्शकों के दिलों पर राज किया। अभिनय के साथ-साथ जुही एक समर्पित पर्यावरणविद् और समाजसेविका भी हैं, जो पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से जुड़ी हैं। आज जब हम जुही चावला के जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं, तो यह अवसर है उनके प्रेरणादायक सफर, पुरस्कृत प्रदर्शनों और समाजसेवा के कार्यों को याद करने का।
हरियाणा के अंबाला में जन्मी जूही चावला ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। वर्ष 1984 में उन्होंने मिस इंडिया का ताज जीता और मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में उन्होंने पारंपरिक भारतीय परिधान - लहंगा और नथ पहनकर सबका दिल जीत लिया और नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में जीत हासिल की।
जूही ने 1986 में फिल्म सुल्तानत से बॉलीवुड में कदम रखा। हालांकि, उन्हें असली पहचान 1988 में आई फिल्म कयामत से कयामत तक से मिली। आमिर खान के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू मिला और वे रातों-रात स्टार बन गईं।
जूही ने 1990 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में दीं। हम हैं राही प्यार के (1993) में उनके अभिनय को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (स्पेशल जूरी अवॉर्ड) से सम्मानित किया गया। वहीं डर (1993) में शाहरुख खान और सनी देओल के साथ उनकी जोड़ी ने फिल्म को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया। इन फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड की सबसे सफल और प्रिय अभिनेत्रियों में शामिल किया।
जूही चावला ने 1995 में उद्योगपति जय मेहता से विवाह किया, जो मेहता ग्रुप के मालिक हैं। उनके दो बच्चे हैं – बेटी जाह्नवी मेहता और बेटा अर्जुन मेहता। जाह्नवी ने आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के नीलामी सत्र में भाग लेकर सुर्खियाँ बटोरीं, जबकि अर्जुन अब भी पढ़ाई कर रहे हैं। जूही अपने परिवार को हमेशा प्राथमिकता देती हैं। उन्होंने अपने भाई और बहन को खोने जैसी व्यक्तिगत कठिनाइयों के बावजूद जीवन में सकारात्मकता बनाए रखी है।
2025 की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, जूही चावला की कुल संपत्ति ₹7,790 करोड़ है। वे अपने पति जय मेहता और करीबी दोस्त शाहरुख खान के साथ आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की सह-मालिक हैं। अभिनय के साथ-साथ वे एक समझदार निवेशक और सफल व्यवसायी के रूप में भी जानी जाती हैं।
जूही चावला एक सक्रिय पर्यावरण कार्यकर्ता हैं। वे मोबाइल टावर रेडिएशन, प्लास्टिक प्रदूषण और वायु गुणवत्ता जैसे मुद्दों पर लगातार जागरूकता फैलाती हैं। उन्होंने 5G तकनीक के स्वास्थ्य प्रभावों को लेकर याचिका दायर की थी। इसके अलावा वे पेड़ लगाने, ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स और स्कूलों में पर्यावरण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काम करती हैं।
जूही आज भी फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय हैं। हश हश और द रेलवे मैन जैसी सीरीज़ में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। अपनी मुस्कान, सादगी और सौम्यता से वे आज भी दर्शकों के दिलों में उतनी ही प्रिय हैं जितनी 90 के दशक में थीं।