
उज्जैन। मध्य प्रदेश सरकार के खनिज एवं संसाधन मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह आज उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा काम करने वाली सरकार है। हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।
कांग्रेस के पास सिर्फ झूठे आरोप हैं
प्रदेश सरकार के खनिज एवं संसाधन मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह आज कुछ समय के लिए उज्जैन आए और सीधे महाकाल मंदिर पहुंचकर पत्नी के साथ बाबा महाकाल के गर्भगृह के बाहर से दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने लौटते वक्त मीडिया के साथ बातचीत में कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास झूठे आरोप लगाने के अलावा और कोई काम नहीं है।
भाजपा सरकार काम करने वाली सरकार
मंत्री बीपी सिंह ने कहा- भाजपा सरकार काम करने वाली सरकार है। हमने कई काम किए और आगे भी करेंगे। आपने बताया कि खनिज विभाग द्वारा रेत संबंधी नीति में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसकी विज्ञप्ति भी जारी हो चुकी है और एक-दो दिन में टेंडर भी हो जाएंगे।
MP सरकार के खनिज एवं संसाधन मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे #उज्जैन, #बाबा_महाकाल के किए दर्शन। बोले- #भाजपा काम करने वाली सरकार है और हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, देखें VIDEO#PeoplesUpdate #Mahakal #Ujjain@Bpsingh_bjp @BJP4MP #MPElection2023 pic.twitter.com/puPkRgJrHc
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 30, 2023
(इनपुट- संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें: उज्जैन में भीम आर्मी का प्रदर्शन : चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले का जताया विरोध, जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग