भोपालमध्य प्रदेश

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा- पंचायत चुनाव के बाद अगस्त के पहले हफ्ते तक हो सकते हैं नगरीय निकाय चुनाव

एमपी में पंचायत चुनाव के बाद नगरीय निकाय चुनाव अगस्त के पहले हफ्ते तक हो सकते हैं। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग एक जून को नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा कर सकता है। अगस्त के पहले हफ्ते तक नगरीय निकाय के चुनाव संपन्न हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: मुरैना : पुलिस बल के नवनिर्मित आवासीय भवनों का लोकार्पण, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की बंद कमरे में मुलाकात


अगस्त के पहले हफ्ते तक होंगे चुनाव

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जुलाई में पंचायत के चुनाव संपन्न होने के बाद नगरीय निकायों के चुनाव हो सकते हैं। मान सकते हैं कि अगस्त के पहले सप्ताह तक नगरीय निकायों के चुनाव संपन्न हो जाएंगे। हमने नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनाव में ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय नहीं होने दिया। मध्य प्रदेश में चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ हो रहे हैं। ये देश के लिए एक उदाहरण बन गया है। उम्मीद है कि अब अन्य राज्य भी इस रास्ते पर जाएंगे।

कांग्रेस पर बोला हमला

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस जो आरोप लगा रही है, उसकी शुरुआत उसी ने की है। कांग्रेस ने तो प्रक्रिया ही ऐसी तय की थी, जिसमें खरीद-फरोख्त हो सके। जमकर तोड़फोड़ करते हुए अपनी सुविधा से पंचायतों को बनाया था, जिसके चलते चुनाव नहीं हो सके थे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button