ग्वालियरमध्य प्रदेश

मुरैना : पुलिस बल के नवनिर्मित आवासीय भवनों का लोकार्पण, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की बंद कमरे में मुलाकात

मुरैना में शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के अंतर्गत जिला पुलिस बल के नवनिर्मित 80 आवासीय भवनों और 5वीं वाहिनी बिसबल में 128 आवासीय भवनों का लोकार्पण किया। इससे पहले दोनों के बीच ग्वालियर में बंद कमरे में आधे घंटे से ज्यादा समय तक मुलाकात हुई।

ये भी पढ़ें: सीहोर में लोकायुक्त की कार्रवाई : थाना प्रभारी को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, डीजीपी ने की थी तारीफ

नवनिर्मित आवासीय भवनों का किया लोकार्पण

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुरैना में मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के अंतर्गत 3786.48 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित जिला पुलिस बल के 80 आवासीय भवनों एवं 5वीं वाहिनी बिसबल में 128 आवासीय भवनों का लोकार्पण किया।

केंद्रीय मंत्री तोमर के बंगले पर हुई मुलाकात

मुरैना पहुंचने से पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच ग्वालियर में बंद कमरे में आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक मुलाकात हुई। ये मुलाकात नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर हुई है। वहीं मुलाकात पर दोनों नेताओं ने मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

केंद्रीय मंत्री बोले- विवेक तन्खा अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पंचायत चुनाव पर जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी की तैयारियां शुरू हो गई हैं, अधिकतर सीटों पर बीजेपी जीतेगी। कांग्रेस द्वारा विवेक तन्खा को राज्यसभा भेजे जाने पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, दूसरी पार्टी के निर्णय पर कुछ नहीं बोलूंगा। ये उन्हें तय करना है कि उन्हें आगे बढ़ना है या अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारनी है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button