मध्य प्रदेश

रेत माफियाओं पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, खनन में जुटी पनडुब्बी को आग के हवाले किया

अशोकनगर जिले के मुंगावली में खनिज विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। केतन नदी में रेत का अवैध रूप से खनन चल रहा था। इस दौरान खनिज इंस्पेक्टर अजय मिश्रा, दुर्गेश पिपल और मुंगावली पुलिस मौके पर पहुंचे और अवैध तरीके से रेत का खनन कर रही पनडुब्बी मशीन को आग के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें : नहीं रहे फिल्म समीक्षक जय प्रकाश चौकसे, पिछले हफ्ते लिखा था ये आखिरी लेख

जेसीबी मशीन जब्त

जानकारी के मुताबिक, खनिज ‍विभाग और मुंगावली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। इसके साथ ही रेत भरने वाली जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया।

ये भी पढ़ें : MP Corona Update : 24 घंटे में 259 नए मामले, एक मरीज की मौत; इन जिलों में कोई संक्रमित नहीं

मंगलवार को भी हुई कार्रवाई

सिंध नदी में बोट के माध्यम से पनडुब्बी लगाकर चल रहे रेत के अवैध खनन पर खनिज एवं राजस्व विभाग ने कार्रवाई की है। बता दें कि टीम जब पहुंची तो उसे नदी में पनडुब्बी मिली, जिसे आग लगाकर अधिकारियों ने नष्ट कर दिया। ये मामला शाढ़ौरा तहसील के चारोदा गांव का है।

ये भी पढ़ें : MP में MBBS की 300 सीटें बढ़ी, इंदौर में एक नए कॉलेज को मिली मान्यता

संबंधित खबरें...

Back to top button