भोपालमध्य प्रदेश

MP में MBBS की 300 सीटें बढ़ी, इंदौर में एक नए कॉलेज को मिली मान्यता

मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में चल रहे एडमिशन के बीच मेडिकल स्टूडेंट्स को सौगात मिली है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर बताया कि MBBS की 300 सीटें बढ़ाई गई। अब प्रदेश के 13 सरकारी मेडिकल कॉलेजों और 11 निजी मेडिकल कॉलेजों में यूजी की सीट 3955 हो गई हैं।

भोपाल के 2 कॉलेजों में बढ़ाई 50-50 सीटें

आर्थिक राजधानी इंदौर के नए एलएन मेडिकल को 150 सीटों के साथ मान्यता दी गई है। वहीं राजधानी भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, एलएन मेडिकल कॉलेज और इंदौर के अरविंदों मेडिकल कॉलेज में 50-50 सीटें बढ़ाई गई हैं।

मेडिकल सीटों की संख्या 3955

जानकारी के मुताबिक, 2 हजार 55 सीटें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में और 1900 सीटें निजी मेडिकल कॉलेजों की है। बता दें कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पहले चरण की काउंसलिंग के बाद सरकारी में 170 और निजी में 637 सीटें खाली हैं, जिन पर दूसरे चरण की काउंसलिंग में एडमिशन दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : MP Corona Update : 24 घंटे में 259 नए मामले, एक मरीज की मौत; इन जिलों में कोई संक्रमित नहीं

संबंधित खबरें...

Back to top button