अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीयव्यापार जगत

Microsoft के सर्वर में खराबी : दुनियाभर में उड़ानें प्रभावित, कुछ फ्लाइट्स कैंसिल… कुछ डिले हुईं; बैंकों पर भी पड़ा असर

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प की क्लाउड सर्विसेज में तकनीकी समस्या के चलते भारत सहित दुनियाभर में बड़े पैमाने पर उड़ानें प्रभावित हुईं। शुक्रवार (19 जुलाई) को माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर क्लाउड और माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विसेज में परेशानी आई। जिसकी वजह से कुछ फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा तो कुछ फ्लाइट डिले हुईं। यूजर्स को उनके कंप्यूटर्स पर विंडोज का सिग्नेचर “ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ” (बीएसओडी) एरर देखने को मिला।

चेक-इन और टिकट बुकिंग में आ रही दिक्कत

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में शुक्रवार को तकनीकी खराबी आ गई। इसकी वजह से दुनियाभर में एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कई कार्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर असर पड़ा है। भारत में चार एयरलाइन- इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर और एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि उनकी बुकिंग, चेक-इन और फ्लाइट अपडेट सर्विस इस तकनीकी समस्या से प्रभावित हुई है। भारत समेत दुनियाभर में एयरपोर्ट पर चेक इन और टिकट बुकिंग में दिक्कत आ रही है इससे फ्लाइट्स या तो लेट हैं या कैंसिल की जा रही हैं।

किन देशों में सेवाओं पर असर

  • अमेरिका
  • ब्रिटेन
  • सिंगापुर
  • फ्रांस
  • ऑस्ट्रेलिया
  • न्यूजीलैंड

किन-किन सेवाओं पर असर

  • टीवी चैनल्स
  • बैंकिंग
  • एयरपोर्ट
  • स्टॉक एक्सचेंज
  • रेलवे

क्यों हो रही है ये दिक्कत?

माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर क्लाउड और माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विसेज में परेशानी आई है। माइक्रोसॉफ्ट के सर्विस हेल्थ स्टेटस अपडेट के मुताबिक, Azure बैकेंड वर्कलोड के कॉन्फिग्रेशन में किए गए बदलाव की वजह से दिक्कत आ रही है। जिसकी वजह से स्टोरेज और कंप्यूटर रिसोर्सेस के बीच प्रॉब्लम आ रही है और इसकी वजह से कनेक्टिविटी फेलियर की समस्या हुई है।

माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करने वाली CrowdStrike ने इस दिक्कत को माना है। CrowdStrike एक साइबर सिक्योरिटी फर्म है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, “हमें समस्या की जानकारी है और हमने कई टीमों को इसे सुलझाने में लगाया है। हमने इसके कारण का पता लगा लिया है।”

क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है ऐज्योर

माइक्रोसॉफ्ट 365 प्रोडक्टिविटी सॉफ्टवेयर है, जिसमें वर्ड, एक्सेल, पावरपॉइंट, आउटलुक और वन नोट जैसे लोकप्रिय एप्लिकेशन शामिल हैं। वहीं माइक्रोसॉफ्ट ऐज्योर क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है। ये एप्लिकेशन और सर्विसेज को बनाने, डिप्लॉय और मैनेज करने का काम करता है।

ये भी पढ़ें- NEET पेपर लीक : CBI ने रांची रिम्स की स्टूडेंट को हिरासत में लिया, सॉल्वर होने का शक; पटना एम्स के 4 छात्र भी हो चुके हैं अरेस्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button