ताजा खबरराष्ट्रीय

माइक्रोसॉफ्ट का भारत में AI मिशन, 2026 तक 5 लाख लोगों को दी जाएगी ट्रेनिंग, 3 बिलियन डॉलर की निवेश की घोषणा

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने बुधवार को भारत में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के क्षेत्र में कई नई पहल की घोषणा की। इन घोषणाओं में 5 लाख लोगों को एआई में प्रशिक्षित करने के लिए ‘भारत एआई मिशन’ के साथ साझेदारी का ऐलान प्रमुख है। इस साझेदारी का उद्देश्य देश में एआई का बड़े स्तर पर उपयोग और इनोवेशन को बढ़ावा देना है।

5 लाख लोगों को एआई स्किल दी जाएगी

माइक्रोसॉफ्ट ने डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के एक डिवीजन इंडिया एआई के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी के तहत, 2026 तक 5 लाख लोगों को एआई में कौशल प्रदान किया जाएगा। यह पहल छात्रों, शिक्षकों, डेवलपर्स, सरकारी अधिकारियों और महिला उद्यमियों पर केंद्रित होगी।

इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में एआई इनोवेशन को प्रोत्साहित करने के लिए एआई सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। इसे एआई कैटालिस्ट्स नाम दिया गया है। इसके अलावा, 1 लाख एआई इनोवेटर्स और डेवलपर्स को हैकाथॉन, कम्युनिटी सॉल्यूशंस और एआई मार्केटप्लेस के जरिए सपोर्ट किया जाएगा।

नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में एआई लैब्स की स्थापना

एमओयू के तहत, 20 नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में एआई प्रोडक्टिविटी लैब स्थापित की जाएंगी। ये लैब्स 10 राज्यों में मौजूद इन संस्थानों के 20,000 शिक्षकों को फाउंडेशन कोर्स प्रदान करेंगी। यह पहल हेल्थकेयर, शिक्षा, एग्रीकल्चर और एक्सेसिबिलिटी जैसे क्षेत्रों के लिए एआई-सक्षम समाधान विकसित करने पर केंद्रित होगी।

एआई के इस्तेमाल में हो रही बढ़ोतरी

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा हाल ही में किए गए एक आईडीसी अध्ययन के अनुसार, भारत में एआई का उपयोग 2023 में 63 प्रतिशत से बढ़कर 2024 में 72 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है। इसके अलावा, माइक्रोसॉफ्ट ने अगले दो वर्षों में भारत में क्लाउड और एआई इंफ्रास्ट्रक्चर में 3 बिलियन डॉलर निवेश करने और नए डेटा सेंटर स्थापित करने की योजना भी घोषित की है।

2030 तक 1 करोड़ लोगों को एआई में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य

माइक्रोसॉफ्ट ने 2030 तक 1 करोड़ लोगों को एआई में प्रशिक्षित और कुशल बनाने का लक्ष्य रखा है। अभी तक कंपनी ने 2.4 मिलियन भारतीयों को एआई कौशल से लैस किया है, जिसमें सरकारी कर्मचारी, कॉलेज छात्र और दिव्यांग शामिल हैं।

आरएआईएलटीईएल के साथ साझेदारी

माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय रेलवे और पब्लिक सेक्टर में एडवांस डिजिटल, क्लाउड और एआई ट्रांसफॉर्मेशन के लिए आरएआईएलटीईएल के साथ 5 साल की रणनीतिक साझेदारी का भी ऐलान किया है। यह सहयोग रेलवे और सार्वजनिक क्षेत्र में डिजिटल सेवाओं को बेहतर बनाएगा।

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और साउथ एशिया के अध्यक्ष पुनीत चंडोक ने कहा, “हम भारत एआई मिशन के तहत टेक्नोलॉजी और संसाधनों तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने और देशभर में एआई का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं।”

ये भी पढ़ें- ट्रंप होटल के बाहर Cybertruck धमाके के लिए किया गया ChatGPT का इस्तेमाल, इस तरह का पहला मामला आया सामने, OpenAI ने दिया जवाब

संबंधित खबरें...

Back to top button