लॉस एंजिलिस। कैलिफोर्निया के जंगलों में मंगलवार को भीषण आग लगने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह आग लॉस एंजिलिस के पास स्थित पेसिफिक पैलिसेड्स, ईटन और हर्स्ट के जंगलों में लगी और तेजी से रिहायशी इलाकों तक फैल गई। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूरे लॉस एंजिलिस काउंटी में इमरजेंसी घोषित कर दी है।
तीन जंगलों में लगी आग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग सबसे पहले पेसिफिक पैलिसेड्स में सुबह 10 बजे लगी, इसके बाद ईटन में शाम 6 बजे और हर्स्ट में रात 10 बजे आग की सूचना मिली। पेसिफिक पैलिसेड्स में आग ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। यह आग डेढ़ दिनों में 3,000 एकड़ के क्षेत्र में फैल चुकी है। यहां आग की गति इतनी तेज है कि यह 1 मिनट में पांच फुटबॉल मैदान के बराबर क्षेत्र को जलाकर राख कर रही है।
30 हजार लोग हुए बेघर
लॉस एंजिलिस एडमिनिस्ट्रेशन ने आग की गंभीरता को देखते हुए 30,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। साथ ही, प्रभावित इलाकों के 50,000 लोगों को तुरंत घर खाली करने का आदेश दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि यह आग रिहायशी इलाकों तक पहुंच रही है, जिससे जानमाल के नुकसान का खतरा बढ़ गया है।
लॉस एंजिलिस में इमरजेंसी घोषित
अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाले लॉस एंजिलिस काउंटी में 1 करोड़ लोग रहते हैं। यहां इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं। करीब 500 दमकलकर्मियों को प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है।
कैलिफोर्निया प्रशासन ने आम जनता को आग प्रभावित क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
राष्ट्रपति बाइडेन ने की आर्थिक मदद की घोषणा
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कैलिफोर्निया के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों और आग बुझाने के प्रयासों में मदद के लिए फंड जारी किया जाएगा।
ये भी पढे़ं- माइक्रोसॉफ्ट का भारत में AI मिशन, 2026 तक 5 लाख लोगों को दी जाएगी ट्रेनिंग, 3 बिलियन डॉलर की निवेश की घोषणा
One Comment