भोपालमध्य प्रदेश

राजधानी में ब्लैक आउट पर मीटिंग : मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले- तत्काल चालू कराएं स्ट्रीट लाइट; 12 दिनों से हैं बंद स्ट्रीट लाइटें

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ब्लैक आउट के सिलसिले में बुधवार को नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर अविनाश लवानिया, निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी समेत बिजली कंपनी के अफसरों को कहा कि तत्काल बिजली सप्लाई शुरू करें। साथ ही जितनी स्ट्रीट लाइट बंद है, उन्हें जल्द शुरू करवाएं। बता दें कि शहर के 40 से ज्यादा इलाकों की स्ट्रीट लाइटें पिछले 12 दिनों से बंद हैं।

सारी स्ट्रीट लाइट चालू हो जाएंगी : मंत्री भूपेंद्र सिंह

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि आज सारी स्ट्रीट लाइट शुरू हो जाएंगी। विद्युत मंडल, नगर निगम कमिश्नर और कलेक्टर के साथ बैठक की गई। आगे ऐसी परिस्थिति उत्पन्न ना हो इसके निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई भी परेशानी हो तो उसे कलेक्टर के संज्ञान में लाया जाए। इस पर चर्चा की गई। इन दोनों ही विभागों के बीच में थोड़ी गलतफहमी हुई थी, लेकिन अब उसे भी ठीक कर लिया गया है।

12 दिनों से बंद हैं स्ट्रीट लाइटें

बता दें कि भोपाल की सड़कों पर अंधेरा पसरा हुआ है। दो विभागों के बीच पैसों को लेकर चल रही लड़ाई का असर जनता पर पड़ रहा है। शहर के 40 से ज्यादा इलाकों की स्ट्रीट लाइटें पिछले 12 दिनों से बंद हैं। जिसमें वीआईपी रोड, भोज सेतु, कमला पार्क, पॉलीटेक्निक चौराहा और आसपास के पॉश इलाके शामिल हैं। बिजली विभाग और नगर निगम के बीच पैसों को लेकर लड़ाई चल रही है। जिसका असर जनता पर पड़ रहा है।

इस कारण से हुआ ब्लैक आउट

नगर निगम ने दो महीने से बिजली कंपनी को स्ट्रीट लाइट का बिल नहीं भरा है। दो महीने का बिल 28 करोड़ रुपए होता है, लेकिन निगम ने 2 करोड़ रुपए ही जमा किए हैं। इसके चलते ही कंपनी ने 29 अक्टूबर से स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काटने शुरू किए थे। अभी 25% से ज्यादा एरिया में लाइट बंद हैं। इनमें कई प्रमुख सड़कें भी शामिल हैं। इस मुद्दे पर प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दोनों विभागों के अफसरों के साथ आधा घंटा मीटिंग की।

ये भी पढ़ें: एमएस भयडिया बने भोपाल के नए कमिश्नर, ग्रहण किया कार्यभार

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button