राष्ट्रीय

MCD Election 2022 : बीजेपी ने जारी की 18 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 18 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि इस बार चुनाव 250 वार्डों पर लड़े जाएंगे। इससे पहले 12 नवंबर को पार्टी ने पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें उसने 232 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था।

इन उम्मीदवारों और वार्डों के नाम हैं शामिल

बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में रानी बाग, कोहाट एन्क्लेव, शकरपुर, त्रिनगर, कुरेशनगर, पहाड़गंज, रघुवीर नगर, राज नगर, दरियागंज, संगम विहार सी, संगम विहार बी, श्रीनिवासपुरी, मीठापुर, जैतपुर, मयूर विहार फेज-1, मौजपुर, ब्रह्मपुरी, यमुना विहार के तहत आने वाले 18 वार्डों के उम्मीदवारों का ऐलान किया है। जिसमें ज्योति अग्रवाल, रवि हंस, किशन बेमाड, मीनू गोयल, शमीना राजा, मनीष चड्डा, उर्मिला गंगवाल, अरुणा रावत, ललित भामरी,नीरज गुप्ता, सविता देवी, राजपाल सिंह, गुड्डी चौधरी,रचना मिश्रा, प्रेमा देवी, अनिल गौर, कविता शर्मा, मोद गुप्ता के नाम शामिल हैं।

देखें लिस्ट-

6 जिलाध्यक्ष बनाए गए

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर बताया कि प्रदेश इकाई के द्वारा छह अलग-अलग जिलों के नए अध्यक्ष की नियुक्ति भी की गई है जो इस प्रकार हैं-

  • चांदनी चौक – सरदार कुलदीप सिंह
  • नवीन शाहदरा – मनोज त्यागी
  • शाहदरा – दीपक गाबा
  • महरौली – आजाद सिंह
  • उत्तर पश्चिम – सुनील मित्तल
  • नजफगढ़ – रमेश शोखदा

ये भी पढ़ें- डिंपल यादव संभालेंगी मुलायम सिंह की विरासत… मैनपुरी से लड़ेंगी लोकसभा उप चुनाव

इससे पहले जारी की थी पहली लिस्ट

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पार्टी ने एक बयान में कहा कि इन उम्मीदवारों में 126 महिलाएं, 3 मुस्लिम, 7 सिख और 9 पूर्व महापौर शामिल हैं। भाजपा की दिल्ली इकाई के महासचिव एवं पूर्व महापौर हर्ष मल्होत्रा ​​ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मंजूरी के बाद 232 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। बता दें कि एमसीडी चुनाव 4 दिसंबर को होगा और मतगणना 7 दिसंबर को होगी।

ये भी पढ़ें- Gujarat Assembly Election : BJP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, रविंद्र जडेजा की पत्नी को भी मिला टिकट; जानें कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव

बता दें कि यह पहली बार है जब बीजेपी ने किसी भी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों को धार्मिक और जातिगत रूप से वर्गीकृत किया है। हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि 23 पंजाबियों, 21 वैश्यों, 42 ब्राह्मणों, 34 जाटों, 26 पूर्वांचलियों, 22 राजपूतों, 17 गुर्जरों, 13 जाटवों, 9 वाल्मीकियों, 9 यादवों, 1 सिंधी और 2 उत्तराखंडियों से टिकट दिया गया है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों में 7 सिख, 3 मुस्लिम और जैन समुदाय का एक उम्मीदवार भी शामिल है।

सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election 2022) के नामांकन का सोमवार यानी आज आखिरी दिन है। नामांकन के अंतिम दिन केंद्रों पर भारी तादात में उम्मीदवार अपना नामांकन के लिए पहुंच सकते हैं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button