Garima Vishwakarma
26 Nov 2025
रायसेन की गौहरगंज में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म के विरोध में जन आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इधर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पिछले तीन से चल रहे प्रदर्शन के बाद सरकार एक्शन में आई है। सीएम ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जाहिर की और रायसेन एसपी पंकज पांडे को पुलिस मुख्यालय लाइन अटैच किया। उनकी जगह आशुतोष को रायसेन का नया एसपी बनाया है।
तहसील मुख्यालय गैरतगंज में आज भी प्रदर्शन हुआ। नागरिकों ने बाजार बंद कर आरोपी का पुतला जलाया साथ ही सुबह से बाजार पूरी तरह बंद रहा ब्लॉक ग्राउंड में सामूहिक एकत्रीकरण से यह प्रदर्शन शुरू हुआ। प्रदर्शन में हिन्दू मुस्लिम सर्वसमुदाय के लोगो ने हिस्सा लिया। एक रैली की शक्ल के लोगो का हुजूम एसडीएम कार्यालय पहुंचा SDM खान को ज्ञापन सौंपा।
इधर, घटना के विरोध में बुधवार को मंडीदीप और औबैदुल्लागंज मंडी में नीलामी बंद रहेगी। साथ ही कुछ स्कूलों ने स्वेच्छा से छुट्टी घोषित की है। स्कूलों ने मंडीदीप औबेदुल्लागंज रुट की बसें बंद रखने की सूचना रात में पेरेंट्स को मैसेज पर दीं है। गौहरगंज और औबेदुल्लागंज में निजी स्कूल भी बंद रहेंगे।
बता दें, रायसेन के गौहरगंज में 6 साल की बच्ची से रेप का मुख्य आरोपी सलमान 4 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोपी के एनकाउंटर की मांग को लेकर लोग तीन दिन से गौहरगंज थाने के सामने धरना कर रहे हैं। रात में कड़ाके की ठंड के बाद भी युवतियां और महिलाएं धरना स्थल से नहीं उठीं।
दूसरी ओर आरोपी पर इनाम बढ़ाकर 30 हजार रुपए किया गया है। इससे पहले सोमवार को घटना के विरोध में उग्र प्रदर्शन हुआ। इधर डीआईजी प्रशांत खरे ने बताया, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 20 टीमें लगाई गई हैं। करीब 300 पुलिसकर्मी उसकी तलाश में जुटे हैं। बच्ची एम्स भोपाल में भर्ती है। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत में सुधार है।