
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को लेवाना होटल की तीसरी मंजिल पर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। जब आग लगी, तब होटल के अंदर कई गेस्ट मौजूद थे। उन्हें बाहर निकाला जा रहा है। धुएं के बीच कमरों में फंसे कई लोग दम घुटने से बेहोश हो गए। अब तक चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे।
तीसरी मंजिल पर रूके 4 लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित लेवाना होटल में सोमवार सुबह आग लगी। पहली और दूसरी मंजिल पर ठहरे करीब 20 लोग आग लगने के बाद सुरक्षित निकाल लिए गए। वहीं तीसरी मंजिल पर फंसे लोगों को फायर फाइटिंग टीम ने 5 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें से 4 लोगों की मौत हो गई है।
बुलडोजर से तोड़ी गई दीवार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित लेवाना होटल में सोमवार सुबह करीब 6 बजे आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कमरों में धुएं का गुबार हो गया। लोगों का दम घुटने लगे, जिसकी वजह से कई लोग बेहोश भी हो गए। आशंका है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस फ्लोर पर आग लगी उस पर 30 कमरे हैं। उनमें से 18 रूम बुक थे। वहीं आग पर काबू पाने के लिए बुलडोजर से दीवार तोड़ी गई।
सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश
सीएम योगी आदित्यनाथ सिविल अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे हैं। उन्होंने लखनऊ कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर को ज्वाइंट जांच कराने के लिए कहा है। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
इस हादसे में घायल लोगों का सरकार मुफ्त इलाज करवाएगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी सिविल अस्पताल पहुंचे। डिप्टी सीएम ब्रजेश ने कहा- यूपी के सभी जिलों के होटल्स में फायर सुरक्षा की जांच होगी।
#UP: #लखनऊ के हजरतगंज इलाके में #Levana होटल में लगी भीषण आग, कई लोग अंदर फंसे; खिड़की तोड़कर निकाला जा रहा बाहर#Fire #PeoplesUpadte #UPNews pic.twitter.com/tn6GB076BG
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 5, 2022
दमकल की 15 गाड़ियां मौजूद
आग की वजह से होटल के सभी कमरों में धुआं भरा गया है। इस वजह से दमकल विभाग की टीम होटल की खिड़कियों को तोड़कर लोगों को बाहर निकाल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दमकल की 15 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। वहीं मौके पर करीब छह एम्बुलेंस और पहुंच गई हैं। रास्ते को बंद कर दिया गया है।