इंदौरमध्य प्रदेश

मंदसौर में दो बसें दुर्घटनाग्रस्त, महिलाएं घायल, CM शिवराज की सभा के लिए सीतामऊ जा रही थी बसें

मंदसौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनसभा के लिए सीतामऊ जा रही दो बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गुरुवार को जिले की भानपुरा तहसील के भेसोदा से महिलाओं को लेकर निकली बस हादसे का शिकार हो गई। बस में सवार कुछ महिलाओं को चोट लगी है।

वहीं मल्हारगढ़ तहसील के बूढ़ा क्षेत्र से सीतामऊ में मुख्यमंत्री की लाड़ली बहना सम्मेलन में जा रही बस बिल्लोद-नाहरगढ़ के बीच शिवना नदी की पुलिया पर पलट गई। बता दें कि जिलेभर से प्रशासन द्वारा बसों व अन्य वाहनों से महिलाओं को सीतामऊ लाया जा रहा है।

शिवना नदी की पुलिया पर पलटी बस

गौरतलब है कि जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में बसे लगाकर महिलाओं को सीतामऊ लाने का काम सुबह से शुरू हो गया है। इसी तरह ग्राम भेसोदा से भी एक बस महिलाओं को लेकर सीतामऊ के लिए जा रही थी। तभी ग्राम कुंतलखेड़ी तहसील भानपुरा के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पिलर से टकरा गई। वहीं मल्हारगढ़ तहसील के बूढ़ा क्षेत्र से सीतामऊ जा रही बस बिल्लोद-नाहरगढ़ के बीच शिवना नदी की पुलिया पर पलट गई। हादसे के वक्त नदी में पानी नहीं होने से कुछ महिलाओं को चोट लगी है।

रूप सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे सीएम

बता दें कि गुरुवार को मंदसौर जिले के सीतामऊ में लाड़ली बहना सम्मेलन था। जिसके लिए जिलेभर से महिलाओं को सीतामऊ लाने का लक्ष्य जिला प्रशासन ने रखा। वहीं जवानपुरा को 2374 करोड़ रुपए की कयामपुर सूक्ष्म सिंचाई योजना की सौगात मिली।

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button