भोपालमध्य प्रदेश

Mann Ki Baat 100th Episode : ‘मन की बात’ के 100 वें एपिसोड को लेकर MP भाजपा ने की विशेष तैयारी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अप्रैल को देशवासियों से 100वीं बार ‘मन की बात’ कार्यक्रय के तहत रेडियो पर संवाद करेंगे। मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड को लेकर प्रदेश में भाजपा ने विशेष इंतजाम किए हैं। मध्य प्रदेश की विधानसभा में 100 स्थानों पर मन की बात को सुना जाएगा। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़कर नए इनोवेटिव आइडिया पर काम करने वाले लोगों को जोड़ा जाएगा।

2014 में पहली बार किया था संबोधित

मप्र भाजपा के कार्यालय मंत्री एवं ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी डॉ. राघवेन्द्र शर्मा ने बताया कि 3 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार देश को ‘मन की बात’ से संबोधित किया था। यह 30 भाषाओं में होने वाला पहला कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को लेकर शर्मा ने बताया कि 23 करोड़ लोग इस कार्यक्रम को सुनते हैं, अब तक 100 करोड़ लोग कार्यक्रम को सुन चुके हैं।

प्रत्येक जिले में होगा यूनिक कार्यक्रम

मध्य प्रदेश में ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। सभी मंत्री, सांसद विधायक, निर्वाचित जन प्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी निश्चित बूथ पर उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक जिले में एक यूनिक कार्यक्रम होगा। प्रत्येक विधानसभा में 100 स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी तरह शैक्षणिक संस्थाओं में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। पहले एपिसोड में प्रधानमंत्री ने स्वच्छता को लेकर बात की थी। प्रधानमंत्री की मन की बात का यह कार्यक्रम गैर-राजनीतिक और गैर-प्रशासनिक कार्यक्रम होगा।

भोपाल के 15 सौ बूथों पर कार्यक्रम आयोजित होगा। मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिन लोगों के नाम और कार्यों का जिक्र कर चुके हैं, उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button