
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में रंग पंचमी के दिन एक बड़ी घटना घटित हुई है। प्रसिद्ध गेर के दौरान एक ट्रैक्टर ने युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, गेर के दौरान 3 अन्य लोग भी बेहोश हो गए हैं। घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपना इंदौर गेर का कार्यक्रम रद्द कर दिया और वे इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।
कैसे हुआ हादसा ?
दरअसल, 19 मार्च (बुधवार) को रंग पंचमी के अवसर पर इंदौर में प्रसिद्ध गेर का आयोजन किया गया। इस दौरान राजवाड़ा इलाके में एक ट्रैक्टर का पहिया 45 वर्षीय युवक के पेट के ऊपर से गुजर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की जेब में केवल 150 रुपए मिले हैं, लेकिन उसके पास कोई पहचान पत्र या मोबाइल नहीं था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले में मृतक की पहचान की कोशिश कर रही है। देखें वीडियो…
पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर को हिरासत में लिया
राजवाड़ा में ट्रैक्टर के रौंदने के बाद लोग मृतक को लेकर पुलिस के पास पहुंचे। एमजी रोड पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर को हिरासत में लिया है। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गेर में शामिल होने का निर्णय रद्द कर दिया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, इंदौर की गेर में शामिल होने वाला था। राजवाड़ा में कार्यक्रम था, लेकिन फिर जानकारी मिली कि टोरी कॉर्नर पर आगे जाकर एक युवक की हादसे में मौत हो गई है। भगवान महाकाल से प्रार्थना है कि उसे मोक्ष प्रदान करें। मैं अपनी तरफ से पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए राशि देने की घोषणा करता हूं। उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में जब भी हम त्योहार मनाएं तो इस तरह के हादसों से बचें। सुरक्षा कारणों से मुख्यमंत्री इंदौर एयरपोर्ट से सीधे उज्जैन के लिए रवाना हो गए।
शहर में भारी पुलिस बल तैनात
गेर के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी की थी। शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। ड्रोन तथा सीसीटीवी कैमरों से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है।
One Comment