
एंटरटेनमेंट डेस्क। एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर जैकी भगनानी हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं। बुधवार को कपल ने गोवा के एक रिसोर्ट में सात फेरे ले लिए। दोनों ने पंजाबी और सिंधी रीति-रिवाज से शादी रचाई। वेडिंग सेरेमनी साउथ गोवा में समुद्र किनारे स्थित एक फाइव स्टार होटल में रखी गई।
बुधवार को फेरों और वरमाला से पहले मंगलवार को कपल की मेहंदी और संगीत सेरेमनी रखी गई। इस विवाह समारोह में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, भूमि पेडनेकर जैसे बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होने गोवा पहुंचे थे। इससे पहले संगीत सेरेमनी में शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा के साथ परफॉर्म किया था।
फंक्शन में फोन की नो एंट्री
रकुल और जैकी ने अपनी शादी को पूरी तरह से प्राइवेट रखा। प्राइवेसी मेंटेन करने के लिए शादी में मेहमानों को फोन इस्तेमाल न करने की रिक्वेस्ट की गई थी। इसलिए सभी गेस्ट ने अपने फोन सिक्योरिटी गार्ड्स को दे दिए थे।
रकुल-जैकी की लव स्टोरी
एक इंटरव्यू में रकुल ने खुलासा किया था कि वो और जैकी एक ही बिल्डिंग में रहते थे। दोनों कहने को तो पड़ोसी थे, लेकिन इसके बावजूद कभी बातचीत तक नहीं होती थी। जैकी और रकुल की बात पहली बार लॉकडाउन के समय हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और वे एक-दूसरे से मिलने लगे। दोनों करीब 3 से 4 महीने तक दोस्त रहे। इसके बाद रकुल और जैकी करीब 2 साल तक एक दूसरे को डेट करते रहे। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ वेकेशन पर जाते रहे हैं। रकुल ने 2022 में अपने बर्थडे पर जैकी के साथ एक रोमांटिक फोटो पोस्ट कर अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था।