ताजा खबरराष्ट्रीय

महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा : समृद्धि एक्सप्रेसवे पर कंटेनर से टकराई मिनी बस, 12 की मौत; 23 घायल

मुंबई। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में समृद्धि एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां मिनी बस और कंटेनर की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, मरने वालों में 5 पुरुष, 6 महिलाएं और एक नाबालिग लड़की शामिल है। वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा मुंबई से लगभग 350 किलोमीटर दूर स्थित एक्सप्रेसवे के वैजापुर इलाके में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात 12:30 बजे हुआ। बस ड्राइवर का कंट्रोल खो जाने की वजह से बस ने रास्ते में खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, बस में 35 लोग सवार थे। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है।

सैलानी बाबा दरगाह गए थे सभी

जानकारी के मुताबिक, नासिक से कुछ श्रद्धालु बुलढाणा जिले के सैलानी बाबा दरगाह पर दर्शन के लिए गए थे। दर्शन के बाद सभी वापस नासिक की ओर जा रहे थे। तभी छत्रपति संभाजीनगर (जिसे पहले औरंगाबाद के नाम से जाना जाता था) जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर हादसा हो गया। अधिकांश यात्री नासिक जिले के पाथर्डी और इंदिरा नगर के निवासी हैं।

ये लोग हुए घायल

दुर्घटना में घायल हुए लोगों के नाम जारी किए गए हैं। घायलों के नाम हैं- दागू सुखदेव म्हस्के, गौतम भास्कर, कार्तिक, शांताबाई नामदेव मस्के, दुर्गा, धनश्री लखन सोलासे, लखन शंकर सोलासे, (33) सोनाली अप्पासाहेब त्रिभुवन, श्रीहरि दीपक केकणे, सम्राट दीपक केकणे, संदेश संदीप असवले, अनिल साबले, प्रकाश हरि गांगुर्डे, तन्मय लक्ष्मण कांबले, संदीप रघुनाथ असवले, युवराज विलास साबले, गिरजेश्वरी संदीप असवले, पूजा संदीप असवले, वैशाली संदीप असवले, ज्योति दीपक केकड़े।

पिछले तीन महीनों में दूसरा बड़ा सड़क हादसा

पिछले तीन महीनों में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा है। जुलाई महीने में नागपुर से पुणे जा रही बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई और फिर पलट गई थी, जिससे उसमें आग लग गई। बस में सवार 33 लोगों में से 25 की जलने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, टायर फटने के बाद हादसा हुआ था और बस में आग लग गई थी। जिसके बाद बस के डीजल टैंक ने आग पकड़ ली और वो फैल गई।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button