जबलपुरमध्य प्रदेश

डॉ. सीता प्रसाद तिवारी को कर्नल की मानद रैंक से सम्मानित किया गया, विश्वविद्यालय में हुआ समारोह

जबलपुर।
नानाजी देशमुख वेटरनरी साइंस यूनिवर्सिटी के डॉ. सीता प्रसाद तिवारी कुलपति को कर्नल की मानद रैंक से सम्मानित किया गया। मंगलवार की सुबह हुये इस समारोह में विश्वविद्यालय परिसर में जिसकी घोषणा राजपत्र अधिसूचना के माध्यम से की गई। डॉ सीता प्रसाद तिवारी को मेजर जनरल एके महाजन, अतिरिक्त महानिदेशक, एनसीसी निदेशालय मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ और ब्रिगेडियर नवदीप दहिया, ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, जबलपुर द्वारा एनसीसी के कर्नल के रूप में सम्मानित किया गया।

कुलपति को मिला

इस दौरान कुलपति को औपचारिक बैटन और कैप सौंपी गई। साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, एवीएसएम, वीएसएम, महानिदेशक एनसीसी नई दिल्ली द्वारा जारी नियुक्ति प्रमाण पत्र भी दिया गया। इसके बाद कुलपति को 24 एमपी बटालियन एनसीसी के एनसीसी कैडेटों से गार्ड आॅफ आॅनर प्राप्त हुआ।

राष्ट्र का निर्माण एक सतत प्रक्रिया है

मेजर जनरल एके महाजन मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्र का निर्माण एक सतत प्रक्रिया है और इसमें योगदान सभी वर्गों से आता है। नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर एक ऐसी संस्था है जो राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही है।

एनसीसी कर्मियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा

नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सीता प्रसाद तिवारी ने अपने स्वीकृति भाषण में कहा कि यह विश्वविद्यालय में एनसीसी कर्मियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। यह नियुक्ति उन्हें अपने विश्वविद्यालय में एनसीसी इकाइयों के करीब लाती है। डॉ तिवारी ने कहा कि एनसीसी अधिकारियों और कैडेटों के साथ बातचीत करने और उन्हें एनसीसी के आदर्शों को बनाए रखने में मदद करने और मार्गदर्शन करने में सक्षम बनाती है।

समारोह में ये थे शामिल

इस समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ श्रीकांत जोशी, अधिष्ठाता डॉ आरके शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ आदित्य मिश्रा, ए एन ओ डॉ रणधीर सिंह, सी टी ओ डॉ रूचि सिंह, प्राध्यापक गण, एनसीसी के गणमान्य व्यक्तियों, कर्नल विवेक शुक्ला, सीओ 24 एमपी बटालियन एनसीसी, लेफ्टिनेंट कर्नल जे तनेजा, सीओ 1 एमपी आर एंड वी स्क्वाड्रन एनसीसी, वेटरनरी कॉलेज के छात्र-छात्राएं, कर्मचारी , 1 एमपी आर एंड वी स्क्वाड्रन एनसीसी के एनसीसी कैडेट शामिल थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button