
इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी ब्रोकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद पुलिस को 3 पेज का सुसाइड नोट मिला था और सुसाइड नोट की 9 अलग-अलग प्रतियां भी पुलिस को मिलीं थीं, जिसमें सभी व्यक्तियों के नाम और जितने भी व्यक्तियों से रुपए लेना हैं उनके फोटो तक ब्रोकर ने प्रिंट कराकर इस सुसाइड नोट के साथ रख रखे थे। वहीं प्रॉपर्टी ब्रोकर को लगभग 3 करोड़ 30 लाख रुपए इन सभी अलग-अलग लोगों से लेना लिखा हुआ है।
सुसाइड नोट में मिले 10 व्यक्तियों के नाम
डीसीपी आदित्य मिश्रा के मुताबिक, राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले मनीष सोनी द्वारा 17 जुलाई को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को सुसाइड नोट में लगभग 10 व्यक्तियों के नाम मिले हैं। उनके नाम के आगे उस व्यक्ति से किस एवज में रुपए लेने हैं यह भी लिखा हुआ था। वहीं प्रॉपर्टी ब्रोकर ने सुसाइड नोट में सभी नामों के साथ उनके फोटो भी प्रिंट करके सुसाइड नोट के साथ रखे हुए थे। यह सुसाइड नोट कंप्यूटर टाइपिंग से बनाया गया था। वहीं सुसाइड नोट के बाद केवल प्रॉपर्टी ब्रोकर ने हस्ताक्षर कर रखे थे। पुलिस द्वारा अब हस्ताक्षर मिलान के बाद ही आगे की जांच की जाएंगी।
#इंदौर : प्रॉपर्टी ब्रोकर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, #पुलिस को 3 पेज के सुसाइड नोट की मिलीं 9 अलग-अलग प्रतियां, 3 करोड़ 30 लाख रूपए न मिलने से था परेशान, रुपए न देने वाले व्यक्तियों के फोटो भी मिले सुसाइड नोट में प्रिंट, #राजेंद्र_नगर_थाना क्षेत्र का मामला देखें #VIDEO… pic.twitter.com/tMmSfRdF9C
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 19, 2023
प्रॉपर्टी ब्रोकर के 3 बैंक खाते
पुलिस को जब यह सुसाइड नोट मिला तो उसमें आखिरी में हस्ताक्षर किए हुए थे, जिसके मिलान के लिए पुलिस द्वारा बैंक से यह वेरिफिकेशन किया जाएगा कि सुसाइड नोट में मृतक के ही हस्ताक्षर हैं। प्रॉपर्टी ब्रोकर के 3 बैंक खाते हैं। इन बैंक खातों से अन्य जानकारी पुलिस निकाल रही है कि घटना के पहले व्यापारी के कितने ट्रांजैक्शन थे और क्या व्यापारी इतना रुपया लेने के लिए सक्षम है।
प्लाट के एवज में यह रुपए लेना लिखा
पुलिस अधिकारियों की मानें तो पूरे सुसाइड नोट में जितने भी व्यक्तियों से ब्रोकर को रुपए लेना है। उनके नाम के आगे प्लाट के एवज में यह रुपए लेना और उस व्यक्ति का कितना पैसा है यह लिखा हुआ था। लेकिन, प्रॉपर्टी ब्रोकर ने मौत के पहले यह नहीं लिखा कि मैं कर्ज के कारण या यह सभी व्यक्ति मुझे परेशान कर रहे हैं। इस कारण में आत्महत्या कर रहा हूं।
पुलिस सभी बिंदु पर भी जांच कर रही है। वहीं जितने भी लोगों के नाम लिखकर प्रॉपर्टी ब्रोकर ने सुसाइड करा है। पुलिस अब उनके भी बयान थाने पर बुलाकर लेगी और साथ ही सुसाइड नोट की अन्य जानकारी जुटा रही है।
(इनपुट- हेमंत नागले)