राष्ट्रीय

महाराष्ट्र : सोलापुर में कार ने श्रद्धालुओं को कुचला, 7 की मौत; CM ने किया मुआवजे का ऐलान

महाराष्ट्र के सोलापुर में सोमवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कार्तिकी एकादशी के लिए पंढरपुर जा रहे श्रद्धालुओं के बीच उस वक्त हाहाकार मच गया, जब एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि, कई लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धालुओं का जत्था कार्तिक एकादशी के लिए जठरवाड़ी से मंदिर नगर पंढरपुर जा रहा था, तभी अचानक एक कार ने जत्थे में शामिल कई लोगों को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि कार को 75 साल के बुजुर्ग चला रहे थे। उनका कार से नियंत्रण हट गया, जिसके बाद उन्होंने श्रद्धालुओं पर कार चढ़ा दी।

ये भी पढ़ें- नहीं रहे भारत के ‘स्टील मैन’ जमशेद जे ईरानी, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

सीएम शिंदे ने किया मुआवजे का ऐलान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button