ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पत्नी की अजीब डिमांड : गले पर मेरे नाम का टैटू बनवाओ, महिला के मांग के सिंदूर की तरह चाहिए निशानी

पल्लवी वाघेला, भोपाल। मांग के सिंदूर से लेकर ऐसी अनेक निशानियां होती हैं, जो बता देती हैं कि महिला शादीशुदा है। इसके उलट पुरुषों के लिए ऐसा कुछ नहीं है। मैं बस यह चाहती हूं कि पति, मेरे नाम का टैटू शरीर पर ऐसी जगह बनाएं कि हर किसी को नजर आए कि वह एक सीरियस रिलेशनशिप में हैं। यह बात एक पत्नी ने काउंसलर के सामने कही। दरअसल, दंपति के बीच टैटू बनाने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद पति ने प्राइवेट काउंसलर की मदद मांगी।

पांच साल पहले की थी लव मैरिज

गुलमोहर कॉलोनी निवासी पति मनोवैज्ञानिक और काउंसलर डॉ. दीप्ति सिंघल के पास पहुंचा। उनके मुताबिक दंपति ने 5 साल पहले लव मैरिज की है। पति ने बताया कि पत्नी असुरक्षा की भावना के चलते कई बार अजीब जिद करती है। इस बार पत्नी की जिद है कि वह अपने गले पर पत्नी के नाम का टैटू बनवाए। पत्नी ने उसे कहा कि इतना छोटा सा नाम है। आसानी से गले पर लिख जाएगा और सबको साफ नजर भी आएगा। पति ने बताया कि वह सुई से डरता है। यह पता होने के बाद भी पत्नी जिद छोड़ने को तैयार नहीं। वहीं, पत्नी का तर्क है कि पति उसके मुकाबले स्मार्ट और हैंडसम नजर आते हैं। साथ ही उनकी लव मैरिज को ससुराल पक्ष ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है। इसलिए हमेशा डर बना रहता है कि कहीं पति उसे छोड़ न दे।

सोशल मीडिया पर सिर्फ कपल फोटो डालने की छूट

पत्नी उसके सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड भी अपने पास रखे हैं। यहां सभी जगह केवल कपल पिक्स डालने की शर्त है। पति ने बताया 2020 में पत्नी गर्भवती थी। कोविड के खतरे के बीच भी पत्नी कभी आधी रात में उससे आइसक्रीम मांगती तो कभी रात में ही घुमाने ले जाने की जिद करती थी।

असुरक्षा की भावना है वजह

मामले में दंपति से बात जारी है। यहां लव मैरिज को ससुराल वालों से मान्यता न मिलने से पत्नी असुरक्षित महसूस करती है। वह पति पर अविश्वास के चलते इस तरह की जिद पकड़ती है। पत्नी को समझाने के साथ ही पति को भी बताया जा रहा है कि वह असुरक्षा की भावना मिटाने प्रयास करे। -डॉ. दीप्ति सिंघल, मनोवैज्ञानिक

संबंधित खबरें...

Back to top button