इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : पुलिस ने चंद घंटों में लापता मूकबधिर बच्चे को खोजा, मासूम की इच्छा पर गाड़ी में घुमाया, आइस्क्रीम भी खिलाई

इ‍्ंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की पुलिस को सफलता मिली है। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से लापता हुए मूकबधिर बच्चे को पुलिस ने चंद घंटों में खोज लिया है। इसके साथ ही बच्चे को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि बच्चे ने पुलिस वैन में घूमने की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की इच्छा पूरी करते हुए उसे गाड़ी में घुमाया भी और उसे आइस्क्रीम भी खिलवाई।

जानें पूरा मामला

मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के चोईथराम मंडी का है, जहां सब्जी मंडी में दुकान लगाने वाले अंकित ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका 11 वर्षीय बच्चा ध्रुव मिल नहीं रहा है जो कि मूकबधिर भी है। परिजनों ने बताया कि बच्चा खेलते-खेलते कहीं खो गया है, मासूम के नहीं मिलने पर उसके पिता राजेंद्र नगर थाने पहुंचे। जहां पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे की खोज शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कुछ घंटों की मेहनत के बाद बच्चा पुलिस को सकुशल मिल गया, जिसे उसके परिजन के सुपुर्द किया गया है।

वहीं परिजन के सामने बच्चे ने पुलिस की वैन में घूमने और आइस्क्रीम खाने की इच्छा जताई। बच्चे की मासूमियत को देखते हुए पुलिस द्वारा उसे पुलिस की मोबाइल वैन में घुमाया गया और उसे आइसक्रीम भी खिलाई गई। इसके बाद अपनी ख्वाइश पूरी होने के बाद बच्चा खुशी-खुशी अपने माता-पिता के साथ रवाना हो गया।

(इनपुट – हेमंत नागले)

संबंधित खबरें...

Back to top button