ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Assembly Session 2023 : 16वीं विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- कोई भी योजना बंद नहीं होगी, सभी योजनाओं के लिए है पर्याप्त धन राशि

भोपाल। मध्य प्रदेश की नवगठित 16वीं विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने के साथ ही चार दिवसीय विशेष सत्र संपन्न हो गया। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन की कार्यसूची में शामिल सभी विषयों को पूर्ण करने के बाद कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। इसके साथ ही चार दिवसीय सत्र संपन्न हो गया। तोमर ने इस अवसर पर अपने संबोधन में चार दिनों के दौरान हुए महत्वपूर्ण कामकाजों के बारे में बताया।

सरकार ‘संकल्प पत्र’ के वादों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है : सीएम

इसके पहले सदन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण पर पेश किए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ‘‘संकल्प पत्र” में किए गए वादों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है और इसके लिए संसाधनों की कमी नहीं होगी। सीएम ने कहा कि कोई भी योजना बंद नहीं होगी। हमारे पास सभी योजनाओं के लिए पर्याप्त धन राशि है। उन्होंने सरकार की प्राथमिकताओं को भी गिनाया। मुख्यमंत्री के जवाब के बाद धन्यवाद प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।

सोमवार से शुरू हुआ था सत्र

विधानसभा का चार दिवसीय सत्र सोमवार को प्रारंभ हुआ था और सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) गोपाल भार्गव ने नवनिर्वाचित विधायकों को दो दिनों के दौरान शपथ दिलाई। इसके बाद बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन हुआ और तोमर सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए। तोमर ने तत्काल अपना दायित्व संभाल लिया और इसके बाद राज्यपाल मंगुभाई पटेल का अभिभाषण हुआ।

धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा विजयवर्गीय से शुरू की चर्चा

अभिभाषण पर पेश हुए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत आज भाजपा के वरिष्ठ विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने की। इसके बाद आधा दर्जन से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया, जिसका जवाब मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिया। सदन में सत्र के अंतिम दो दिनों में उन विधायकों को शपथ दिलाई गई, जो पूर्व में शपथ ग्रहण करने से वंचित रह गए थे। छिंदवाड़ा विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इस सत्र में उपस्थित नहीं हो सके और वे अब तक सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण नहीं कर पाए हैं। सभी कामकाज पूर्ण होने के बाद आज अपरान्ह अध्यक्ष तोमर ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।

मोदी की गारंटी हर हाल में पूरी होगी : विजयवर्गीय

सदन में लाड़ली बहना योजना को लेकर हंगामा हुआ। वहीं कांग्रेस विधायक रावत ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से यह जवाब चाहता हूं कि लाड़ली बहना योजना चलेगी या नहीं। विपक्ष के सवाल पर भाजपा विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने बोले- भाजपा का संकल्प पत्र, सिर्फ संकल्प पत्र नहीं मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी हर हाल में पूरी होगी।

सीएम ने की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात

मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सौजन्य भेंट की। सीएम ने तोमर से उनके विधानसभा परिसर स्थित कक्ष में सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर तोमर को पुष्प गुच्छ भी भेंट किया।

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से सीएम डॉ. मोहन यादव ने की मुलाकात।

मध्य प्रदेश केंद्र शासित राज्य बन गया : जयवर्धन

कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने विधानसभा में कहा- कल राज्यपाल के अभिभाषण के बाद ऐसा लगा कि अब मध्य प्रदेश केंद्र शासित राज्य बन गया है। आश्चर्य की बात तो यह है कि पूरे भाषण में एक बार भी लाड़ली बहना योजना का उल्लेख नहीं किया गया। आज प्रदेश की जनता जानना चाहती है, क्या ये योजना खत्म हो चुकी है ? देखें वीडियो…

पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेंगे : भूरिया

कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने अपने बयान में कहा- हमारे सदस्य भले ही कम हैं, लेकिन निश्चित तौर पर हम पूरी ताकत के साथ बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। देखें वीडियो…

राहुल गांधी को लोकतंत्र में जनता सजा देती : पटेल

उपराष्ट्रपति धनखड़ की मिमिक्री मामले पर बीजेपी विधायक प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने बयान में कहा- मुझे दुख इस बात का है कि देश की एक बड़ी पार्टी, उसमें भी राहुल गांधी जैसे नेता ने जो काम किया मैं उसे गंभीर अपराध मानता हूं, उन्होंने मर्यादा और परम्पराओं का उल्लंघन किया और नियमों की भी अनदेखी की। मुझे लगता है कि लोकतंत्र में जनता सजा देती है। देखें वीडियो…

मामा के साथ लाड़ली बहनाओं को भूल गए : सिंघार

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने बयान में कहा- मैंने कल भी कहा और आज भी कहा कि संकल्प पत्र से भाजपा दूर जा रही है, धान खरीदी को लेकर दूर हो रही है, मामा के साथ लाड़ली बहनाओं को भूल गए, यह सभी बातें आज हम सदन में रखेंगे। देखें वीडियो…

कांग्रेस पहले अपनों से बचे फिर दूसरों से बात करें : शर्मा

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने बयान में कहा- कांग्रेस पहले अपनों से बचे फिर दूसरों से बात करें। अपने अंदर जो आन्तरिक कलह है, उससे निपटे तो ज्यादा बेहतर होगा। देखें वीडियो…

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button