बॉलीवुडमनोरंजन

3 इडियट्स के छोटे से रोल ने अली फजल की जिन्दगी को किया था प्रभावित, डिप्रेशन में चले गए थे एक्टर

मुंबई। बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों में किरदार निभाकर फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल करने वाले अभिनेता अली फजल आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। यूपी के लखनऊ से ताल्लुक रखने वाले अली फिल्मों, वेबसीरीज और इंटरव्यू में अक्सर दिखाई देते रहते हैं। 15 अक्टूबर 1986 को जन्मे अली ने 2008 में अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म द अदर एंड ऑफ द लाइन में वो गेस्ट एपिरिएंस की भूमिका में नजर आए थे। लेकिन उन्हें पहचान थ्री इडियट्स में छोटे से रोल ने दिलाई थी। अली फजल ने हालिया दिनों में अपने हॉलीवुड के प्रोजेक्ट ‘डेथ ऑन द नाइल’ में काम किया है।

फिल्म के बाद डिप्रेशन में पहुंचे

अली फजल ने अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म साल 2009 में आमिर खान के साथ थ्री इडियट्स में काम किया था। छोटे से रोल में अली ने अपनी पहचान बनाई थी। जिसमें उन्होंने इंजीनियरिंग के स्टूडेंट का किरदार निभाया था, जो अपना फाइनल ईयर प्रोजेक्ट पूरा नहीं होने के चलते सुसाइड कर लेता है। लेकिन अली ने खुलासा किया कि इस फिल्म के रिलीज होने के बाद वो डिप्रेशन में चले गए थे। अली के मुताबिक जॉय के इस किरदार को निभाने के बाद मीडिया ने अली को इस मुद्दे पर अपने विचार रखने के लिए बुलाना शुरू किया। सुसाइड के इन सवालों के चलते वो डिप्रेस होने लगे थे।

सुसाइड की खबरों ने तोड़ा

अली फजल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि फिल्म रिलीज होने के बाद ऐसे कई मामले आए, जहां छात्रों ने सुसाइड कर ली थी। चैनल वालों ने अली से कहा कि ”सर जो किरदार आपने निभाया था, ठीक वैसा ही मामला हुआ है। आपको कैसा फील हो रहा है?”

सवालों से टूट गए थे अली

अली ने कहा कि इस सवाल का इतना असर हुआ कि “मैं उस वक्त टूट गया था। मैं तब भोला था और कॉलेज का छात्र था। मैं ने राजकुमार हिरानी सर से इस बारे में बात की।” इस पर राजकुमार हिरानी ने कहा कि “तुम परेशान मत हो और बात मत करो। तुम ऐसा फील भी मत करो उनसे कहो कि प्रोड्यूसर से बात करें”।

कई हॉलीवुड फिल्मों में किया काम

बॉलीवुड के साथ साथ अली फजल कई हॉलीवुड फिल्मों में किरदार निभा चुके हैं। वो फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की सातवीं फिल्म में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में उन्होंने सफर का किरदार निभाया था। जबकि वो इंडो-अमेरिकन फिल्म फॉर हेयर ऑर टू गो के साथ साथ विक्टोरिया और अब्दुल में दिखाई दिए थे।

2022 में गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा से कर सकते हैं शादी

अली फजल ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो 2022 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा से शादी कर सकते हैं। दोनों पहले अप्रैल में शादी करने वाले थे। लेकिन कोरोना के चलते शादी को पोस्टरपोन्ड करना पड़ा था। ऋच्चा और अली पहली बार ‘फुकरे’ के सेट पर मिले थे। इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और बाद में प्यार। एक इंटरव्यू में अली ने कहा था,” मुझे नहीं याद मैंने कभी शूटिंग से या काम से कोई छुट्टी ली हो। लेकिन ऋचा के मेरे जीवन में आने के बाद मैंने खुद को समय देना शुरू किया है। मैं अब पूरा बदल गया हूं। मैं उनका फैन रहा हूं उनका मेरे जीवन में होना मेरे लिए एक खुशी का अनुभव है।”

संबंधित खबरें...

Back to top button