ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP विधानसभा का मानसून सत्र कल से : हंगामेदार होगा सत्र, पक्ष-विपक्ष दोनों तैयार; रात को स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय मीटिंग

भोपाल। मध्य प्रदेश के विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार 11 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। विधानसभा का यह सत्र 15 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान कांग्रेस सतपुड़ा भवन के अग्निकांड और आदिवासी अत्याचार के विरोध के साथ ही कई मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरेगी। पांच दिवसीय सत्र के दौरान पांच बैठकें होंगी, जिनमें विपक्ष द्वारा हंगामा करने के पूरे आसार हैं। सत्र के दौरान शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे।

15वीं विधानसभा का आखिरी मानसून सत्र

15वीं विधानसभा का यह अंतिम मानसून सत्र होगा। इस सत्र में सरकार वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 का प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी। इसके साथ ही ऑनलाइन जुआ पर नियंत्रण के लिए भी संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया जा सकता है।

विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

शाम 8:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी सदन के कामकाज को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। विधानसभा के सम्मेलन कक्ष में संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के साथ पक्ष विपक्ष के विधायकों से विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम मानसून सत्र के संचालन को लेकर चर्चा करेंगे।

सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों की बैठक पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर सोमवार शाम बैठक होगी। नेता प्रतिपक्ष की ओर से सभी विधायकों को बैठक में शामिल होने के लिए पत्र भेजा गया है। सीधी के पेशाब कांड, ग्वालियर और सागर में भी आदिवासी और दलित के साथ मारपीट, उज्जैन में महाकाल लोक में सप्तऋषि की मूर्तियों के गिरने से लेकर अन्य मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी में है।

12 जुलाई को अनुपूरक बजट

अनुपूरक बजट मानसून सत्र के दूसरे दिन पेश किया जाएगा। सप्लीमेंट्री बजट करीब 25 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है। इसमें स्कूल टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के लिए स्कूटी देने, लाडली बहना योजना सहित तमाम योजनाओं के लिए बजट में प्रावधान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र की तारीख बढ़ी, अब 11 जुलाई से शुरू होगा सत्र; 15 जुलाई तक चलेगा

संबंधित खबरें...

Back to top button