भोपालमध्य प्रदेश

औबेदुल्लागंज में नदी किनारे बन रही थी अवैध शराब, पुलिस ने दो दिन में 1,650 लीटर लहान नष्ट किया

औबेदुल्लागंज। मंडीदीप पुलिस ने औबेदुल्लागंज और मंडीदीप से करीब 1,600 लीटर कच्ची और अवैध शराब का लहान जब्त कर नष्ट किया है। गुरुवार को पुलिस ने औबेदुल्लागंज के अर्जुन नगर से 650 लीटर महुआ लहान को जब्त कर नष्ट किया था। इधर, शुक्रवार को मंडीदीप पुलिस ने नसखेड़ा गांव के तोमड़ा के पास 1,000 लीटर जहरीली शराब का महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया है। महुआ लहान से क्षेत्रभर में अवैध शराब बनाकर बेचने का गोरखधंधा जोरो पर फल फूल रहा है।

मंडीदीप थाना प्रभारी नरेंद्र पांडे ने बताया कि कुछ जगहों से अवैध शराब बनाए जाने की सूचना मिल रही थी। इस पर मोहंत उमरे और पुलिस बल को भेजा गया था। पुलिस बल पहुंचा और नसखेड़ा सेतु बरखेड़ा के बीच पड़ने वाली नदी के किनारे सर्चिंग की। इस पर काफी मात्रा में लहान मिला। इससे कच्ची शराब का निर्माण होता है। इस पूरे लहान को नष्ट कर दिया गया।

आबकारी विभाग में स्टाफ की कमी

कच्ची शराब पर लगाम कसने की जिम्मेदारी आबकारी विभाग की है, लेकिन वह कार्रवाई नहीं करता है। इस सवाल पर थाना प्रभारी ने कहा कि आबकारी विभाग का दफ्तर औबेदुल्लागंज में है और उनके पास स्टाफ की भी कमी है। इसलिए वे कार्रवाई नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र बड़ा और स्टाफ सीमित होने की वजह से आबकारी विभाग ज्यादा प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पाता है। हालांकि, पुलिस अवैध शराब बनाने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।

(इनपुट : देवेंद्र सिंह चौहान)

संबंधित खबरें...

Back to top button