
भोपाल। मध्य प्रदेश बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वायुयान से ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ का शुभारंभ किया। भोपाल एयरपोर्ट से रविवार सुबह 9.45 बजे प्रयागराज के लिए 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों ने इंडिगो की फ्लाइट से उड़ान भरी।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत देश के अब तक अलग-अलग स्थानों पर जाने वालों को रेल, बस, टैक्सी और पानी के जहाज से ही तीर्थ दर्शन के लिए ले जाया जाता था लेकिन अब सरकार बुजुर्गों को वायुयान से तीर्थ स्थल तक लेकर जाएगी और लाएगी। इस बार के बजट में राज्य सरकार ने वायुयान के जरिए तीर्थ दर्शन कराने का प्रावधान किया था।
#भोपाल : बुजुर्गों को #हवाई_जहाज से तीर्थ यात्रा कराने वाला देश का पहला राज्य बना #मध्यप्रदेश। भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों ने #इंडिगो की फ्लाइट से भरी उड़ान। CM की घोषणा- जोड़े से भी तीर्थ दर्शन कराएंगे।#मुख्यमंत्री_तीर्थ_दर्शन_योजना… pic.twitter.com/utItrkceV4
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 21, 2023
CM की घोषणा- जोड़े से भी तीर्थ दर्शन कराएंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि, अब जोड़े से भी तीर्थ दर्शन कराएंगे। अब एक परिवार बुजुर्ग दम्पति साथ में हवाई तीर्थ दर्शन कर सकेंगे। अभी तक एक परिवार से एक ही व्यक्ति हवाई तीर्थ दर्शन यात्रा कर सकता था।
सीएम ने कहा कि, एक संकल्प आज पूरा हुआ है, एक सपना आज साकार हुआ है। मेरे माता-पिता समान बुजुर्ग आज हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार का कर्तव्य है कि मनुष्य को हर प्रकार की सुख देने की कोशिश करना है।
हवाई जहाज से तीर्थदर्शन योजना का शेड्यूल
- 23 मई : आगर-मालवा जिले के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी रवाना होंगे।
- 25 मई : बैतूल जिले के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन की यात्रा पर जाएंगे।
- 26 मई : देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी रवाना होंगे।
- 03 जून : खण्डवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर।
- 04 जून : हरदा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज। – 06 जून को मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी।
- 08 जून : नर्मदापुरम के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन।
- 09 जून : नीमच के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी।
- 15 जून : बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर।
- 16 जून : इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर।
- 18 जून : दमोह के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज।
- 19 जून : बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर।
- 19 जून : रतलाम के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी।
- 20 जून : शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी।
- 22 जून : सागर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन।
- 23 जून : खरगोन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर।
- 23 जून : उज्जैन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी।
- 02 जुलाई : विदिशा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज।
- 03 जुलाई : आलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी।
- 04 जुलाई : राजगढ़ के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन।
- 06 जुलाई : सीहोर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन।
- 07 जुलाई : धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी।
- 16 जुलाई : रायसेन के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज।
- 19 जुलाई : झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करेंगे।
फिलहाल इन जिलों का हवाई-यात्रा में लगा नंबर
भोपाल, इंदौर, अलीराजपुर, धार, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, झाबुआ, विदिशा, आगर-मालवा, बैतूल, देवास, हरदा, मंदसौर, नर्मदापुरम, नीमच, दमोह, रतलाम, शाजापुर, सागर, उज्जैन, खंडवा, बड़वानी, हुरहानपुर और खरगोन।
मुखो पवित्रं यदि रामनामं, हृदय पवित्रं यदि ब्रह्म ज्ञानं।
चरणौ पवित्रं यदि तीर्थ गमनं, हस्तौ पवित्रं यदि पुण्य दानं।।मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने "मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना" के तहत प्रदेश के 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को भोपाल विमानतल से प्रयागराज के लिए रवाना किया। pic.twitter.com/EO9lLfyPnE
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 21, 2023
65 पार को ही मिलेगा “बाय-एयर” आने-जाने का लाभ
इन जिलों से फिलहाल केवल चुनिंदा गंतव्य स्थलों तक जाने के लिए ही तीर्थ यात्रियों को हवाई सफर का अवसर हासिल होगा। सरकार के धर्मस्व विभाग ने तय किया है कि प्रयागराज, गंगासागर (पश्चिम बंगाल), मधुरा-वृंदावन (यूपी) और शिर्डी (महाराष्ट्र) तक जाने वाले तीर्थ यात्रियों को हवाई जहाज से लाया ले जाया जाएगा।
प्रयागराज और शिर्डी तक जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सीधे गंतव्य स्थल तक, मधुरा- वृंदावन के तीर्थ यात्रियों को आगरा एवं गंगासागर जाने वालों को कोलकाता तक बाय एयर ले जाया जाएगा। इस योजना के लिए सरकार ने आईआरसीटीसी के साथ अनुबंध किया है। विभाग की उप सचिव पुष्पा कुलेश द्वारा जारी आदेश में ये साफ है कि इस निशुल्क हवाई सेवा का लाभ 65 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को ही मिल सकेगा।