भोपालमध्य प्रदेश

सीहोर : केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से दो की मौत, सीएम ने की सहायता राशि की घोषणा

सीहोर जिले के पचामा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में सोमवार को आयशा केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। विस्फोट 2 लोगों की मौत हो गई। विस्फोट की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाते हुए भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

ये भी पढ़ें: MP में मंकीपॉक्स का खतरा! भोपाल-इंदौर में मॉनिटरिंग शुरू, जानिए कैसे फैलती है ये बीमारी

विस्फोट से मची अफरा-तफरी

जानकारी के अनुसार पचामा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में आयशा इंडस्ट्रीज केमिकल फैक्ट्री संचालित है। सोमवार को जिस समय हादसा हुआ कई कर्मचारी भीतर काम कर रहे थे। अचानक जोरदार विस्फोटा हुआ और अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट के बाद आग और धुएं का गुबार निकल उठा। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह तेजी से फैली। सूचना मिलते ही थोड़ी देर बाद फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे में इंटरनेशनल एथलीट बुशरा खान के 62 वर्षीय पिता गफ्फार खान और रेखा ठाकुर (36) की मौत हुई है।

सीएम ने दी 4-4 लाख की सहायता

सीएम ने ट्वीट कर कहा – सीहोर के पचामा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में आयशा केमिकल फैक्ट्री में आग से हुई दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। सीहोर में हुई इस दुर्घटना में हताहत हुए परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। दु:ख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ है।

सरकार की लापरवाही है : गोविंद सिंह

घटना की सूचना मिलते ही एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह मौके पर पहुंचे। मीडिया से चर्चा करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि सरकार की लापरवाही है गरीब मजदूर के साथ अन्याय हुआ है। इस घटना के लिए मुख्यमंत्री से बात करूंगा, पीड़ितों की ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद की जाए। जिन लोगों ने नियमों का उल्लंघन किया है उन पर कार्रवाई की जाए।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button