ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

अयोध्या में 20 से बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक से श्रद्धालु निराश

कनाडा में नौकरी करने वाली भोपाल की तान्या ने पीएमओ और यूपी के सीएम से मांगी जाने की अनुमति

मनोज चौरसिया। अयोध्या में भगवान रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बनने के लिए लाखों लोग प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन अयोध्या में आगामी 20 जनवरी से बाहरी लोगों के प्रवेश करने पर रोक लगने के चलते लोगों को मायूस होना पड़ रहा है। इसमें देश के अलावा विदेशी लोग भी शामिल हैं, जो 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होना चाहते थे। इन्हीं में से एक हैं, भोपाल की तान्या मित्तल, जो कनाडा में एयरलाइंस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में सेवाएं दे रही हैं।

तान्या मित्तल ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण के समय संकल्प लिया था कि जब रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी, वह अयोध्या जरूर जाएंगी। इस संबंध में उन्होंने फोन पर बताया कि वह तीन माह पहले ही अयोध्या जाने के लिए तैयारी कर रही थी। इतना ही नहीं कनाडा से अयोध्या जाने के लिए उन्होंने ढाई लाख रुपए का पैकेज लिया है।

दो महीने पहले ही बुक करा चुकी हैं होटल, 50 हजार एडवांस भी दिए

कनाडा एयरलाइंस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर तान्या मित्तल ने बताया कि उन्हें परिवार सहित अयोध्या के लिए 21 जनवरी को रवाना होना था। वहां रुकने के लिए उन्होंने बीते साल अक्टूबर में ही अयोध्या में मंदिर से 300 मीटर दूरी पर एक होटल में बुकिंग भी कर रखी है। इसके लिए उन्होंने एडवांस के तौर पर 50 हजार रुपए भी होटल में जमा किए हैं। तान्या मित्तल कहती हैं कि अब उत्तरप्रदेश सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के आयोजन से पूर्व 20 जनवरी से अयोध्या आने के लिए बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इससे वह मायूस है। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि वह भगवान रामलला के दर्शन जरूर कर पाएंगी।

पीएमओ और सीएम योगी को किया ट्वीट

इस संबंध में सॉफ्टवेयर इंजीनियर तान्या मित्तल ने पीएमओ और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह अपने परिवार संग भगवान राम के दर्शन के लिए 21 जनवरी को अयोध्या पहुंचना चाहती हैं। उन्होंने पूरी तैयारी भी कर ली है। इस बीच अयोध्या में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में उन्हें दर्शन कराने की व्यवस्था कराई जाए।

संबंधित खबरें...

Back to top button