ताजा खबरराष्ट्रीय

Doordarshan के लाइव टीवी शो के दौरान प्रोफेसर हुए बेहोश… हुई मौत, सवालों के दे रहे थे जवाब; बोलते-बोलते अचानक थम गईं सांसें

तिरुवनन्तपुरम। केरल के दूरदर्शन चैनल में शुक्रवार को लाइव शो के दौरान एक एग्रीकल्चर प्रोफेसर एक्सपर्ट की मौत हो गई। मृतक की पहचान डॉ. अनी एस दास (59 साल) के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार यानी 12 जनवरी की है। डॉ. अनी अचानक ही बेहोश हो गए। यह घटना तब हुई जब सवाल-जवाब का सेशन चल रहा था। एक्सपर्ट को तुरंत अस्पताल भी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लाइव शो के दौरान हुए बेहोश

एग्रीकल्चर एक्सपर्ट डॉ. अनी एस दास के बेहोश होने की घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है। वह कृषि दर्शन कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए केरल के दूरदर्शन ऑफिस पहुंचे थे, जहां लाइव डिस्कशन के दौरान वे अचानक चुप हो गए और बैठे-बैठे कुर्सी पर पीछे की तरफ झुक गए।

निधन की वजह नहीं आई सामने

एकदम से एक्सपर्ट के झुकने से वहां अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद लाइव डिसक्शन बंद कराया गया और मौके पर मौजूद लोग उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल डॉ. अनी के निधन की वजह सामने नहीं आ पाई है।

एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे डॉ. अनी दास

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉ. अनी एस दास कोल्लम जिले के रहने वाले थे और केरल की एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे। इसी के साथ वे लाइवस्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड (KLDB) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सेंटर फॉर बायो रिसोर्सेज एंड एग्रीकल्चर सर्विसेज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी थे। डॉ. अनी एस दास अक्सर ही दूरदर्शन पर एग्रीकल्चर से जुड़े प्रोग्राम्स कृषि दर्शन का हिस्सा रहते थे।

प्रोफेसर को मिले थे कई पुरस्कार

जानकारी के मुताबिक, डॉ. दास को कई पुरस्कार भी मिले। उन्हें भारत के मीट उत्पादों के कामकाज में उल्लेखनीय बदलाव लाने और जीएलडीबी के उच्च तकनीक पशुधन फार्म स्थापित करने का श्रेय दिया गया है। उन्हें 2012 में इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार और 2009 में राजीव गांधी शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया था।

ये भी पढ़ें – रवींद्र भवन में आज से दो दिवसीय न्यायाधीश सम्मेलन, डेढ़ हजार जज होंगे शामिल; SC के जज करेंगे उद्घाटन

संबंधित खबरें...

Back to top button