भोपालमध्य प्रदेश

MP में भीषण गर्मी में मनेगी होली-रंगपंचमी, नर्मदापुरम में पारा 42 के पार; इन जिलों में लू का अलर्ट

मध्यप्रदेश में गुजरात-राजस्थान से आने वाली हवाओं ने तापमान बढ़ा दिया है। प्रदेशभर में तापमान सामान्य से 8 डिग्री तक ज्यादा पहुंच गया है। वहीं राजधानी भोपाल में एक दिन में अधिकतम तापमान में साढ़े पांच डिग्री तक का उछाल दर्ज किया गया। ऐसे में होली और रंगपंचमी पर लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

इन जिलों में यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, हवाओं के पश्चिम की ओर चलने की वजह से मौसम लगातार गर्म हो रहा है। वहीं अगले दो दिन तक नर्मदापुरम, रतलाम, धार, राजगढ़ और शाजापुर में लू भी चलेगी।

नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा पारा

मौसम विभाग के आंकड़ों को देखें तो नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा तापमान रहा, यहां 42.3 डिग्री तापमान रहा। माना जा रहा है कि नर्मदापुरम में पारा सबसे ज्यादा 43 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं इस बार होली पर भोपाल, इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर समेत मालवा-निमाड़ में तेज गर्मी रहेगी। कुछ शहरों में पारा 41 डिग्री के पार तक जा सकता है।

इन जिलों में लू का प्रभाव रहा

मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में प्रदेश का तापमान शुष्क रहा। नर्मदापुरम, राजगढ़, खरगौन, रतलाम में लू का प्रभाव रहा। रीवा-शहडोल संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान काफी बढ़ा। नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से काफी ज्यादा रहे।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर तापमान (डिग्री सेल्सियस)
जबलपुर 39.0
भोपाल 38.3
इंदौर 37.6
ग्वालियर 37.5

यहां अधिकतम तापमान रहा

शहर तापमान (डिग्री सेल्सियस)
नर्मदापुरम 42.3
खरगोन 41
राजगढ़ 40.2
रतलाम 40.2
धार 39.8
दमोह 39.5
सागर 39.1
खंडवा 39
जबलपुर 39
शाजापुर 38.9

यहां न्यूनतम तापमान रहा

शहर तापमान (डिग्री सेल्सियस)
इंदौर 22.6
रतलाम 21.2
सीधी 21
जबलपुर 20.8
दमोह 20.4
सागर 20.4
शाजापुर 20
सतना 20
टीकमगढ़ 20

ये भी पढ़ें – भोपाल के न्यू मार्केट पहुंचे CM शिवराज, होलिका दहन के लिए गो-काष्ठ की खरीदारी की

संबंधित खबरें...

Back to top button