एंटरटेनमेंट डेस्क। सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो को शुरू हुए एक महिना पूरा हो गया है। जैसे-जैसे शो आगे बड़ रहा है वैसे-वैसे शो में ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं। अब एक और नया दिलचस्प मोड़ शो में आने वाला है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बिग बॉस के घर में फिर से वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है और इस बार एक या दो नहीं बल्कि 6 वाइल्ड कार्ड घर में आने वाले हैं। अब एंट्री होगी तो कोई न कोई घर से बेघर होगा। हाल ही में आए प्रोमो में दिखाया गया है कि इस हफ्ते मिड वीक एविक्शन होगा।
कौन-कौन हो सकते हैं वाइल्ड कार्ड?
बिग बॉस 17 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने के लिए कुछ सेलेब्स के नाम सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इन लोगों को अप्रोच किया है। जिनमें एक्टर अध्ययन सुमन का नाम सबसे पहले सामने आया है। उनके साथ बाग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जहांनआरा आलम, पूनम पांडे, फ्लोरा सैनी, एक्टर भविन भानुशाली और तस्नीम नेरुकर के नाम शामिल है।
ये कंटेस्टेंट हो सकते हैं बिग बॉस के घर से बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लगभग 5 घरवालों को घर से बाहर किया जा सकता है। जिसमें नील भट्ट, नावेद, अरुण माशेट्टी, सनी आर्या, जिग्ना वोरा, रिंकू धवन, सना खान के नाम शामिल हैं। इन कंटेस्टेंट्स की शो में भागीदारी कम ही देखने को मिल रही है।
शो में होगा मिड वीक एविक्शन
हाल ही में बिग बॉस का प्रोमो वीडियो सामने आया है। प्रोमो में दिखाया गया है कि, बिना किसी एलिमिनेशन टास्क के एक सदस्य का सफर शो से खत्म हो जाएगा। यानी आज के एपिसोड में आपको मिड वीक एविक्शन देखने को मिलेगा। इस कंटेस्टेंट को चुनने का फैसला बिग बॉस ने दिमाग के मकान वाले सदस्यों को दिया है। देखें वीडियो…
बिग बॉस ने लिया परफॉर्मेंस रिव्यू
प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस के सदस्यों को आर्काइव रूम में बुलाते हैं और उनसे कहते हैं, कि मैं आपसे परफॉर्मेंस रिव्यू लेना चाहता हूं। आपके हिसाब से कोई वो तीन सदस्यों का नाम बताएं जिनका टाइम अप बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। इसके बाद बिग बॉस घरवालों को बताते हैं कि, दिमाग वाले सदस्यों ने जिन घरवालों का नाम लिया है, उनमें से कोई एक आज घर से बेघर हो जाएगा। जिसे सुन सभी इमोशनल हो जाते हैं।
क्या शो में खत्म हो जाएगा इस सदस्य का सफर?
बिग बॉस के फैन पेज के मुताबिक इस हफ्ते जिस सदस्य का सफर खत्म होगा वो नावेद सोले हैं। दिमाग के मकान वालों की आपसी सहमती से नावेद को शो से एलिमिनेट कर दिया जाएगा। इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो शो देखने पर ही पता चलेगा।
(इनपुट – सोनाली राय)