भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को दिल्ली जाएंगे। कल सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह पीएम मोदी को प्रदेश में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति से अगवत कराएंगे। जनवरी 2023 में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस एवं सम्मेलन, जी-20 समिट, खेलो इंडिया यूथ गेम्स और ग्लोबल इंवेस्टर समिट की तैयारियों की जानकारी देंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी से मार्गदर्शन लेंगे।
जनवरी में इंदौर में होगा कार्यक्रम
प्रदेश के इंदौर शहर में 8 से 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। वहीं, 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह खुद कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे हैं। अधिकारियों के साथ मैराथन बैठकें कर रहे हैं। आयोजन में अब कुछ ही दिन का समय बाकी है।
PM मोदी को प्रवासी सम्मेलन की तैयारियों की देंगे जानकारी
सीएम शिवराज प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर पीएम मोदी को जानकारी देंगे। इसके साथ ही सीएम शिवराज पीएम मोदी को प्रदेश में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति की जानकारी से अवगत कराएंगे। जिसमें प्रदेश में चल रहे जनकल्याण के कार्यक्रमों, योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी देंगे।