ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में शराब दुकानों की लॉटरी का आज अंतिम दिन, 38 नई दुकानों के लिए जमा होंगे आवेदन, जाने नवीनीकरण की प्रक्रिया… 

भोपाल में 16 समूहों की कुल 38 शराब दुकानों के नए ठेकों के लिए लॉटरी प्का आज अंतिम दिन है। आज दोपहर तक आवेदन जमा किए जाएंगे, जिसके बाद लॉटरी निकाली जाएगी। सरकार ने इन दुकानों से 466 करोड़ रुपए का रेवेन्यू लक्ष्य रखा है, जो इस वित्तीय वर्ष के मुकाबले 20% ज्यादा है। लॉटरी और नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बाकी बची दुकानों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी। दरअसल, भोपाल जिले में कुल 87 शराब दुकानें हैं, जिन्हें 35 समूहों में बांटा गया है। पहले चरण में 19 समूहों की 49 दुकानों का नवीनीकरण हुआ। इससे 607 करोड़ का राजस्व मिला। 

नवीनीकरण के बाद 16 समूहों की लॉटरी प्रक्रिया

आबकारी कंट्रोलर एचएस गोयल ने जानकारी दी कि नवीनीकरण के बाद बचे हुए 16 समूहों के दुकानों के ठेके के लिए लॉटरी प्रक्रिया होगी। इसके तत्काल बाद लॉटरी खोली जाएगी। शेष दुकानों के लिए शुक्रवार से टेंडर की प्रक्रिया प्रस्तावित है।

शराब दुकानों के नवीनीकरण की प्रक्रिया 

  • नवीनीकरण और लॉटरी प्रक्रिया में कुल रिजर्व प्राइस का 80% ठेके जाना जरूरी है।
  • कुल रिजर्व प्राइस 1,073 करोड़ में से नवीनीकरण के तहत 607 करोड़ (56.57%) के ठेके हो चुके हैं।
  • अब 466 करोड़ (43.43%) के ठेकों के लिए गुरुवार को लॉटरी होगी, जिसमें 251.40 करोड़ के ठेके जाना अनिवार्य है।
  • नवीनीकरण और लॉटरी प्रक्रिया मिलाकर 858 करोड़ (607+251.40) के ठेके हो जाते हैं तो बाकी 20% राजस्व के लिए शेष दुकानों की टेंडर प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी।
  • यदि लॉटरी में 251.40 करोड़ की दुकानें नहीं बिकतीं, तो पूरी प्रक्रिया निरस्त कर सभी दुकानों के लिए नया टेंडर जारी होगा।
  • वित्तीय वर्ष 2024-25 में 35 समूहों की 87 शराब दुकानों की नीलामी से आबकारी विभाग को 894.77 करोड़ का राजस्व मिला, जबकि रिजर्व प्राइस 916.93 करोड़ तय थी।
  • प्राप्त राजस्व, रिजर्व प्राइस से 2.42% कम रहा, लेकिन 2023-24 की तुलना में 12.22% अधिक था।

ये भी पढ़ें- सैम पित्रोदा पर 150 करोड़ की सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप, जवाब में बोले- भारत में मेरी कोई संपत्ति नहीं

संबंधित खबरें...

Back to top button