
बॉलीवुड डेस्क। अक्सर देश-विदेश के मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बयानों से सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर पाक एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी दुनियाभर में चर्चा हो रही है। कंगना के ऊपर, पाक एक्ट्रेस नौशीन शाह (Nausheen Shah) का गुस्सा फूट पड़ा।
नौशीन शाह ने ऐसा क्या कहा…
पाक एक्ट्रेस नौशीन शाह ने कहा कि वह कंगना से मिलकर उन्हें दो थप्पड़ मारना चाहती हैं। नौशीन ने एक पाकिस्तानी शो मोमिन शाकिब के चैट शो ‘हद कर दी’ के दौरान कंगना को थप्पड़ मारने की बात कही। शो में यह सवाल पूछे जाने पर कि वह किस बॉलीवुड एक्टर से मिलना चाहेंगी, तो इस पर नौशीन ने कहा कि वह कंगना रनौत से मिलना चाहती हैं और उन्हें दो थप्पड़ भी लगाना चाहती हैं।
‘नॉलेज नहीं है लेकिन बात देश की करती हैं’
नौशीन ने कहा कि जिस तरह कंगना मेरे देश (पाकिस्तान) और सेना के बारे में बकवास करती हैं, मैं उनके इस साहस को सलाम करती हूं। नौशीन ने आगे कंगना के नॉलेज पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें नॉलेज नहीं है और देश की बात करती हैं। किसी और के देश की फिक्र छोड़कर कंगना अपने देश पर ध्यान दें। अपनी एक्टिंग, विवादों, अपने एक्स बॉयफ्रेंड और अन्य चीजों पर ध्यान दें।
पाक सेना और एजेंसियों के बारे में कैसे जानती हैं कंगना!
नौशीन ने कंगना पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप पाकिस्तानी सेना के बारे में कैसे जानती हैं। कंगना हमारी एजेंसियों के बारे में कैसे जानती हैं। आपको कैसे पता कि पाकिस्तान में लोगों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है। इस बारे में हम खुद नहीं जानते। हमारे देश की एजेंसियां और सेना हमसे ये बातें शेयर नहीं करती, ये सीक्रेट है।
नौशीन ने कंगना की तारीफ भी की
पाक एक्ट्रेस नौशीन ने शो के आखिर में कंगना की तारीफ करते हुए कहा कि कंगना एक बेहद खूबसूरत और शानदार एक्ट्रेस हैं, पर मुझे खेद है कि जब अन्य लोगों और देशों के सम्मान की बात आती है तो कंगना चरमपंथी बन जाती हैं, यह बहुत बुरा है।
कंगना ने इंडिया और भारत पर की थी बात
दरअसल, कंगना ने बीते दिनों भारत का नाम, इंडिया से भारत किए जाने पर ट्वीट किया था- जिसमें उन्होंने भारत इंडिया से ज्यादा सार्थक क्यों है, इस नाम में प्यार करने जैसा क्या है। वह सिंधु का उच्चारण नहीं कर सके तो उसको बिगाड़ कर इंदुस कर दिया, फिर कभी हिंदोस तो कभी इंदोस कुछ भी गोल मटोल करके इंडिया बना दिया।
What is there to love in this name? First of all they couldn’t pronounce ‘Sindhu’ toh usko bigad ke ‘ Indus’ kar diya. Phir kabhi Hindos kabhi Indos kuch bhi gol mol karke India bana diya.
From the time of Mahabharata, all the kingdoms who participated in the Great War of… https://t.co/R11hrMcjbH— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 5, 2023
(इनपुट – विवेक राठौर)