भोपालमध्य प्रदेश

MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सरकारी और निजी संपत्ति के नुकसान पर होगी चर्चा; द्वितीय अनुपूरक बजट होगा पारित

मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। सदन में आज सरकारी और निजी संपत्ति के नुकसान की वसूली (संशोधन) विधेयक पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि ये विधेयक आज पारित हो सकता है। इसके साथ ही द्वितीय अनुपूरक बजट विधानसभा में पारित होने की संभावना है।

नुकसान की वसूली विधेयक पर होगी बहस

मध्यप्रदेश में साम्प्रदायिक दंगे, हड़ताल, धरना-प्रदर्शन या जुलूस के दौरान पत्थरबाजी करने वाले या सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ विधेयक पर विधानसभा में बहस होगी। अगर यहां मंजूरी मिलती है तो ये कानून लागू हो जाएगा। बता दें कि राज्य कैबिनेट ने ‘लोक एवं निजी संपत्ति को नुकसान निवारक व नुकसानी की वसूली अधिनियम-2021’ के प्रस्ताव को 16 दिसंबर को मंजूरी दी थी।

इन विधेयकों पर भी होगी चर्चा

  • मध्यप्रदेश काष्ठ चिरान (संशोधन) विधेयक।
  • भू-राजस्व संहिता (संशोधन) विधेयक।
  • ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण संशोधन विधेयक।
  • मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक।
  • लोक एवं निजी संपत्ति को नुकसान निवारक व नुकसानी की वसूली विधेयक।

भोपाल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button