भोपाल। एमपी में पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में सियासत जारी है। अब मप्र सरकार पंचायत चुनाव में ओबीसी के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। गुरुवार को प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को लेकर दिया बड़ा बयान।
हरीश रावत जी ही नहीं कांग्रेस से सभी का मोहभंग हो गया है। #HarishRawat जी के घर जाने की इच्छा जताते ही @digvijaya_28 जी का '70 साल के पेड़ को दीमक खाने वाला' ट्वीट अप्रत्यक्ष रूप से @RahulGandhi जी पर ही व्यंग्य है, जिसको उन्हें समझना चाहिए। pic.twitter.com/1PsU9XetmD
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 23, 2021
दिग्विजय सिंह का ट्वीट अप्रत्यक्ष रूप से राहुल जी पर ही व्यंग्य है: नरोत्तम
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर पलटवार किया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा, हरीश रावत जी ही नहीं कांग्रेस से सभी का मोहभंग हो गया है। हरीश रावत जी के घर जाने की इच्छा जताते ही दिग्विजय सिंह जी का ’70 साल के पेड़ को दीमक खाने वाला’ ट्वीट अप्रत्यक्ष रूप से राहुल गांधी जी पर ही व्यंग्य है, जिसको उन्हें समझना चाहिए।
.@RahulGandhi जी से दस दिन में किसानों की कर्ज माफी का झूठ बुलवा चुके कमलनाथ जी अब @priyankagandhi को #MadhyaPradesh बुलाने की बात कह रहे है।
असल में यह केवल उनकी दस जनपथ में बने रहने की कवायद से ज्यादा कुछ नहीं है।@BJP4India @OfficeOfKNath pic.twitter.com/cj12X6RgiM
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 23, 2021
कमलनाथ अब प्रियंका गांधी को मप्र बला रहे: नरोत्तम
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, राहुल गांधी जी से दस दिन में किसानों की कर्ज माफी का झूठ बुलवा चुके कमलनाथ जी अब प्रियंका गांधी को मध्य प्रदेश बुलाने की बात कह रहे हैं। असल में यह केवल उनकी दस जनपथ में बने रहने की कवायद से ज्यादा कुछ नहीं है।
#चुनाव_रूपी_समुद्र
है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है,
1/2 pic.twitter.com/wc4LKVi1oc— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 22, 2021
फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है "न दैन्यं न पलायनम्" बड़ी उपापोह की स्थिति में हूंँ, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि #भगवान_केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।#Uttarakhand @INCUttarakhand
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 22, 2021
सत्ता ने कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं: रावत
उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ने लगी है और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस संगठन पर सवाल उठाए हैं। नेता हरीश रावत ने कहा, है चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है। सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं, जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया है, बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है। फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है ‘न दैन्यं न पलायनम्’ बड़ी उपापोह की स्थिति में हूं, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे।मुझे विश्वास है कि भगवान केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।
आप से एक सवाल
अगर बड़ी तपस्या व मेहनत से 70 साल पुराने लगाए गए पेड़ों को दीमक
7 साल में प्रतिदिन 18 घंटे काम कर के खा कर जाए,
तो उस दीमक का क्या कहेंगे?– कमल राने
— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 23, 2021
दिग्विजय ने पूछा- उस दीमक का क्या कहेंगे
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आज ट्वीट कर बोला- आप से एक सवाल, अगर बड़ी तपस्या व मेहनत से 70 साल पुराने लगाए गए पेड़ों को दीमक, 7 साल में प्रतिदिन 18 घंटे काम कर के खा कर जाए, तो उस दीमक का क्या कहेंगे?