भोपालमध्य प्रदेश

नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर हमला: बोले- हरीश रावत ही नहीं सभी का कांग्रेस से हो गया मोहभंग

भोपाल। एमपी में पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में सियासत जारी है। अब मप्र सरकार पंचायत चुनाव में ओबीसी के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। गुरुवार को प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को लेकर दिया बड़ा बयान।

दिग्विजय सिंह का ट्वीट अप्रत्यक्ष रूप से राहुल जी पर ही व्यंग्य है: नरोत्तम

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर पलटवार किया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा, हरीश रावत जी ही नहीं कांग्रेस से सभी का मोहभंग हो गया है। हरीश रावत जी के घर जाने की इच्छा जताते ही दिग्विजय सिंह जी का ’70 साल के पेड़ को दीमक खाने वाला’ ट्वीट अप्रत्यक्ष रूप से राहुल गांधी जी पर ही व्यंग्य है, जिसको उन्हें समझना चाहिए।

कमलनाथ अब प्रियंका गांधी को मप्र बला रहे: नरोत्तम

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, राहुल गांधी जी से दस दिन में किसानों की कर्ज माफी का झूठ बुलवा चुके कमलनाथ जी अब प्रियंका गांधी को मध्य प्रदेश बुलाने की बात कह रहे हैं। असल में यह केवल उनकी दस जनपथ में बने रहने की कवायद से ज्यादा कुछ नहीं है।

सत्ता ने कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं: रावत

उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ने लगी है और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस संगठन पर सवाल उठाए हैं। नेता हरीश रावत ने कहा, है चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है। सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं, जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया है, बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है। फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है ‘न दैन्यं न पलायनम्’ बड़ी उपापोह की स्थिति में हूं, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे।मुझे विश्वास है कि भगवान केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।

दिग्विजय ने पूछा- उस दीमक का क्या कहेंगे

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आज ट्वीट कर बोला- आप से एक सवाल, अगर बड़ी तपस्या व मेहनत से 70 साल पुराने लगाए गए पेड़ों को दीमक, 7 साल में प्रतिदिन 18 घंटे काम कर के खा कर जाए, तो उस दीमक का क्या कहेंगे?

ये भी पढ़ें: इंदौर में 5 फैक्ट्रियों पर कार्रवाई, उज्जैन से आए संतों की शिकायत पर एक्शन में नगर निगम; क्षिप्रा में बहाया जा रहा था गंदा पानी

संबंधित खबरें...

Back to top button