जबलपुरमध्य प्रदेश

कुएं में मिला तेंदुए का शव : वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से निकाला बाहर, पानी की तलाश में पहुंचा था खेत

मप्र में लगातार तेंदुए की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। छिंदवाड़ा जिले के सौंसर के दक्षिण वन मंडल अंतर्गत कन्हान रेंज में फिर एक तेंदुए की मौत हो गई। वन परिक्षेत्र कन्हान रेंज के बीट सांईखेड़ा के कक्ष क्रमांक पी 1596 से 200 मीटर दूरी किसान योगेश पिता गंगाधर घांगरे तीनखेड़ा के खेत के कुएं तेंदुए का शव मिला। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तेंदुए को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला।

मौके पर पहुंचे वनमंडल अधिकारी

सूत्रों की माने तो तेंदुआ पानी की तलाश में आया तथा कुएं में गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर वनमंडल अधिकारी दक्षिण, उप वनमंडल अधिकारी सौंसर, परिक्षेत्र अधिकारी कन्हान, परिक्षेत्र अधिकारी अम्बाडा, परिक्षेत्र अधिकारी सौंसर, परिक्षेत्र सहायक सतनूर एवं अन्य वन विभाग के कर्मचारियों की पहुंचे थे। तेंदुए की मौत किन कारणों से हुई है इस बात की जानकारी लेने फारेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची थी। जांच रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। बताया जा रहा है कि मृत मादा तेंदुए की उम्र लगभग 4 माह है।

ये भी पढ़ें: बिना चुनाव के चुनी 33 पंचायतें : निर्विरोध बने सरपंचों को मिलेगा इतना पुरस्कार, CM ने दी बधाई

तेंदुए के आतंक से भयभित है ग्रामीण

विगत एक माह से औद्योगिक क्षेत्र में वन्य प्राणी तेंदुए के विचरण की खबरें सामने आ रही थी। कई बार ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ दिखने की भी सूचना वन विभाग के अमले को दी। यही नहीं विगत दिवस कबर पिपला में एक किसान के खेत के कोटे के मवेशी को भी हिसंक वन्य प्राणी के द्वारा मार गिराने की खबर थी। लेकिन वन विभाग के अमले द्वारा जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर औपचारिकताएं ही निभाई गई। वहीं ग्रामीण तेंदुए के आतंक से भयभित थे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button