बॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

टूट गई शिव-हरि की जोड़ी: मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

मशहूर भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले छह महीने से किडनी संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे और डायलिसिस पर थे। बता दें कि पंडित शिव कुमार शर्मा का सिनेमा जगत में अहम योगदान रहा। बॉलीवुड में ‘शिव-हरी’ (शिवकुमार शर्मा और हरिप्रसाद चौरसिया) की जोड़ी ने कई हिट गानों में संगीत दिया। इसमें से सबसे प्रसिद्ध गाना फिल्म ‘चांदनी’ का ‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां’ रहा, जो दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी पर फिल्माया गया था।

15 मई को होने वाला था कॉन्सर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंडित शिव कुमार शर्मा का 15 मई को कॉन्सर्ट होने वाला था। शिव-हरी (शिव कुमार शर्मा और हरिप्रसाद चौरसिया) की जुगलबंदी सुनने के लिए कई लोग बेताब थे। लेकिन अफसोस इवेंट से कुछ दिन पहले ही उनका मुंबई में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया।

पीएम मोदी ने जताया दुख

उनके निधन पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- पंडित शिवकुमार शर्मा जी के निधन से हमारी सांस्कृतिक दुनिया असर पड़ेगा। उन्होंने संतूर को ग्लोबल लेवल पर लोकप्रिय बनाया। उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा। मुझे उनके साथ अपनी बातचीत अच्छी तरह याद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।

सीएम शिवराज ने भी जताया दुख

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा, प्रसिद्ध संतूर वादक और संगीतकार पंडित शिव कुमार शर्मा जी के रूप में आज संगीत जगत ने अपने एक दिव्य व्यक्तित्व को खो दिया। वे संगीत में अनूठे प्रयोग के लिए सदैव याद किये जायेंगे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!

विशाल ददलानी ने जताया दुख

विशाल ददलानी ने दुख जताते हुए लिखा, संगीत जगत को एक और बड़ी क्षति। पंडित शिव कुमार शर्मा अपूरणीय हैं। उनके वादन ने भारतीय संगीत के साथ-साथ संतूर को भी फिर से परिभाषित किया। भगवान उनके परिवार, प्रशंसकों और छात्रों को शक्ति दे।

दुर्गा जसराज ने जताया दुख

प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस दुर्गा जसराज ने इस क्षति पर दुख जताते हुए कहा है कि प्रकृति का संगीत खामोश हो गया है। बापूजी पंडित जसराज जी के बाद अब शिव चाचाजी का अचानक जाना मेरे लिए दोहरी और सब कुछ चकनाचूर कर देने वाली घड़ी है।

ये भी पढ़ें- Archana Puran Singh के लिए Kapil Sharma का प्यार भरा नोट, Kiss वाली क्यूट फोटो शेयर कर लिखा- ‘मेरी लेडी लाफिंग बुद्धा…’

कब और कहां हुई थी पहली परफॉर्मेंस

पंडित शिव कुमार शर्मा का जन्म जम्मू में हुआ था। उन्होंने 13 साल की उम्र में संतूर सीखना शुरू किया था। उनकी पहली परफॉर्मेंस साल 1955 में मुंबई में हुई थी।

ये भी पढ़ें- प्रियंका-निक ने दिखाई बेटी की पहली झलक: बेबी गर्ल की फोटो शेयर कर लिखा- हमारी जिंदगी का अगला चैप्टर अब शुरू हुआ…

संबंधित खबरें...

Back to top button