भोपालमध्य प्रदेश

बीयू में देर रात प्रदर्शन : NSUI कार्यकर्ताओं ने कुलपति निवास घेरा, छात्रों से मारपीट का आरोप

भोपाल। बरकतउल्ला विश्विद्यालय (बीयू) में पुलिस की बर्बरता सामने आई है। विश्वविद्यालय स्थित छात्रावास से निकालकर शुक्रवार देर रात दलित छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस कारण छात्रों में दहशत का माहौल है। शराब के नशे में दो पुलिसकर्मी छात्रावास में घुसकर छात्रों से बदतमीजी करने लगे। पीड़ित छात्रों के समर्थन में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कुलपति निवास का घेराव कर दिया। देर रात तक विरोध प्रदर्शन चलता रहा।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने PM मोदी से की मुलाकात : इंदौर में होगी इन्वेस्टर्स समिट, रोजगार समेत MP के इन मुद्दों पर हुई चर्चा

छात्रों से 5 हजार रुपए मांग रहे थे पुलिसकर्मी

एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा बीयू के दलित छात्रों को बेवजह पीटा गया, जो पुलिसकर्मी बीयू में आए थे वे नशे में धुत थे। उन्होंने दलित छात्रों से 5 हजार रुपए मांग रहे थे। विद्यार्थियों ने पैसे देने से मना किया तो पुलिस ने छात्रों के साथ मारपीट शुरू कर दी। रवि परमार का आरोप हैं कि बीयू की सुरक्षाकर्मियों के रहते हुए पुलिस बगैर अनुमति के बीयू के छात्रावास में रह रहे छात्रों तक पहुंच गई। आखिर बीयू की सुरक्षा एजेंसी का ठेका कई महीने पहले खत्म हो चुका, फिर भी कुलपति उनसे काम करवा रहे हैं, क्योंकि कुलपति को सुरक्षा एजेंसी से कमीशन मिलता है। ये पैसा विद्यार्थियों की फीस से वसूला जाती है।

पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है

इधर, एनएसयूआई इकाई के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि विवि की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी हैं। सुरक्षाकर्मियों द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही हैं, जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना करना पड़ता हैं। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्वक नशे में मारपीट की जिन पुलिसकर्मियों ने मारपीट की और उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। एनएसयूआइ के आशीष शर्मा ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान आईटी सेल के प्रदेश समन्वयक अक्षय तोमर, अनूप दांगी, नीरज बारेवा, प्रतीक यादव, विकास ठाकुर, आदर्श शुक्ला, ओम पटेल और सभी छात्र मौजूद थे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button