भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने PM मोदी से की मुलाकात : इंदौर में होगी इन्वेस्टर्स समिट, रोजगार समेत MP के इन मुद्दों पर हुई चर्चा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री को मध्य प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही सीएम ने प्रदेश के गेंहू निर्यात की उपलब्धि से प्रधानमंत्री को अवगत कराया।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने बारात में किया डांस, बोले- बेटी की शादी मामा की जिम्मेदारी, नसरुल्लागंज में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का शुभारंभ

इंदौर में इन्वेस्टर्स समिट 7 और 8 जनवरी को होगी

नई दिल्ली में मीडिया से चर्चा में सीएम शिवराज ने कहा कि हम मध्यप्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट नवंबर को आयोजित करने वाले थे। लेकिन अब इंदौर में इन्वेस्टर्स समिट 7 और 8 जनवरी को होगी। इसके बाद 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाएगा। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में मनाए जा रहे गौरव दिवस की जानकारी और इससे सामाजिक जुड़ाव, विकास के कार्यक्रमों और शहर में हो रहे नवाचार और उपलब्धियों को बताया। रोजगार दिवस अंतर्गत प्रदेश में युवाओं को मिल रहे रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में प्रदेश की प्रगति की जानकारी भी दी।

गेहूं के निर्यात को लेकर हुई चर्चा

सीएम शिवराज ने महाकाल वन/कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया. केन बेतवा परियोजना के कार्य के बारे में बताया। साथ ही मध्यप्रदेश में प्राकृतिक खेती को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा हुई। सीएम ने कहा कि गेहूं के निर्यात को लेकर भी चर्चा हुई है। इस बार हम 20 लाख मीट्रिक टन गेहूं और निर्यात करेंगे।

स्लीपर सेल के आतंकियों की दी जानकारी

सीएम शिवराज ने कहा कि आदिवासी वर्ग के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों को लेकर भी चर्चा की। वहीं, खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर, नक्सल समस्या, स्लीपर सेल के आतंकियों की गिरफ्तारी से जुड़ी जानकारी पीएम मोदी को दी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button