ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

CM डॉ. मोहन यादव ने 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को ट्रांसफर किए 1576 करोड़ रुपए, मकर संक्रांति उत्सव का किया शुभारंभ

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को लाड़ली बहना योजना और पेंशन योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी है। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से महिला सशक्तिकरण एवं युवा ऊर्जा पर केंद्रित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने सिंगल क्लिक से 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1576.61 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए।

इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग की 12 पेंशन स्कीम के 56 लाख हितग्राहियों को 341 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। मध्य प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद पहली बार लाड़ली बहना योजना के तहत हितग्राही को 1250 रुपए जारी किए गए हैं।

सीएम ने महिलाओं को उपहार में दिए कंगन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन से की। वहीं 15 जनवरी तक मनाए जाने वाले महिला सशक्तिकरण सप्ताह की शुरुआत महिलाओं को उपहार में कंगन और मिठाई देकर की, जिसें मकर संक्रांति उत्सव नाम दिया गया। सीएम ने बाबा महाकाल और मकर संक्रांति का जिक्र करते हुए कहा- हमारे त्योहार को मनाने का तरीका और प्रकृति से उसका संबंध एक अलग अहसास कराता है।

भारत त्यौहारों का देश है। किसी भी देश में देश को माता नहीं कहा जाता है पर भारत देश को हम भारत माता कहते हैं। माता कहने से हमारा भाव जागता है। भारत में सीताराम राधाकृष्ण कहते हैं। मात्र शक्ति हमारे यह सबसे पहले हैं। किसी भी देश में ऐसा नहीं है।

सीएम ने की पीएम मोदी की तारीफ

मुख्यमंत्री ने कहा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं। किस्तान के पीएम इमरान खान भी कह चुके हैं कि काश हमारे पास भी नरेंद्र मोदी जैसा नेता होता। किसी भी गारंटी के लिए मोदी का नाम ही काफी है।

सीएम ने कांग्रेस पर बोला हमला

लाड़ली बहन योजना पर उठ रहे सवाल को लेकर कांग्रेस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जमकर हमला बोला, सीएम ने कहा- हम लाड़ली बहना के पैसे देते हैं तो कांग्रेस को पेट में दर्द क्यों होता है ? कांग्रेस कहती है हम पैसा नहीं देंगे। सरकार राशि डाल रही है तो कांग्रेस को दिक्कत हो रही है। पहले कह रहे थे दे नहीं सकते है। आज पैसे ट्रांसफर हो गए तो अब कह रहे हैं अगले महीने नहीं देंगे। सुन लो कांग्रेसियों हम यह राशि देते रहेंगे।

लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायतों को करेंगे पुरस्कृत

महिला सशक्तिकरण सप्ताह के दौरान विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित बालिकाओं का सम्मान, शौर्य दल के सदस्य जिन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया हो उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ऐसी बालिकाएं, जिनके द्वारा सूचना दी जाकर स्वयं का बाल विवाह रोका गया हो, उनको भी सम्मानित किया जाएगा।

इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी के अवसर पर सभी सीसीआई, संप्रेक्षण गृह, वनस्टॉप सेंटर, स्वाधार गृह में योग दिवस पर सूर्य नमस्कार किया जाएगा। सभी 52 जिलों के 57 वनस्टॉप सेंटर अन्तवासियों परामर्श सत्र आयोजित कर ‘घरेलू हिंसा की पीड़िता के लिए सहायता योजना’ की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा महिला हेल्पलाइन 181 एवं मुख्यमंत्री सशक्तिकरण योजना पर रेडियो पर चर्चा, समस्त जिलों के बाल गृहों में बच्चों को पॉक्सो अधिनियम की जानकारी प्रदान कर ‘गुड टच-बैड टच’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता तथा विशेषज्ञों और पुलिस साइबर सेल के माध्यम से साइबर सुरक्षा विषय पर शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, सीएम डॉ. मोहन यादव महिलाओं के खातों में डालेंगे राशि

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button