जबलपुरमध्य प्रदेश

MP को आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देंगे सौगात… 5315 करोड़ की सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे

मध्यप्रदेश को सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। गडकरी करीब 5,315 करोड़ की लागत से बनने वाली 13 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इन सड़कों से जबलपुर समेत मंडला, डिंडौरी और नरसिंहपुर जिले भी लाभान्वित होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज 1261 करोड़ रुपए की 329 किलोमीटर की पांच सड़क परियोजनाओं का पुलिस ग्राउंड मंडला में शिलान्यास करेंगे। वहीं, जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज मैदान में 4054 करोड़ रुपए की लागत से 214 किलोमीटर लंबी आठ सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

13 लंबी सड़क परियोजनाओं का होगा उद्घाटन

राज्य के अभयारण्यों और राष्ट्रीय उद्यानों के अलावा, देश-विदेश के पर्यटक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक विरासत जानने के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि यह सड़क क्रांति मध्यप्रदेश के महत्व और गौरव को बढ़ाएगी। इसी क्रम में सोमवार को 13 लंबी सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन होगा।

रिंग रोड से होगा ये फायदा

जबलपुर में 112 किमी लंबे रिंग रोड बनने से शहर में विकास की गति बढ़ेगी। रिंग रोड़ से छह राष्ट्रीय राजमार्ग जुड़ेंगे। भेड़ाघाट पर एक किमी लंबा ब्रिज बनाया जाएगा। जिसमें होटल और ऊपर रोप वे की सुविधा होगी। ये पर्यटकों को आकर्षित करने वाला होगा। इसके अलावा दो लॉजिस्टिक हब विकसित होंगे ताकि शहर के बाहर ही गोदाम और दूसरी सुविधा मिल सके।

बरेला से मानेगांव खंड में नर्मदा नदी पर डायनेमिक लाइटिंग के साथ आइकोनिक ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना में कुशनेर से राष्ट्रीय राजमार्ग 45 में वे- साइड एनिमिटिज का इंतजाम होगा। रीवा, शहडोल, कटनी, नरसिंहपुर की तरफ से आने वाले पर्यटकों को शहर के अंदर आने की जरूरत नहीं होगी उन्हें रिंग रोड से ही बाहर निकलने अथवा अन्य गनतव्य जाने की सुविधा मिलेगी।

एयरपोर्ट तक पहुंच के लिए रिंग रोड से ही सीधा मार्ग होगा। जिससे आसपास के शहरों से एयरपोर्ट जाने वाले सीधे बिना व्यावधान के पहुंच पाएंगे। रिंग रोड बनने से शहर के भीतर भारी वाहनों को दाखिल नहीं होना पड़ेगा। इससे समय के साथ ईधन की भारी बचत होगी।

900 मीटर फ्लाईओवर निर्माण

केंद्र की तरफ से 78 करोड़ की लागत से दमोहनाका-रानीताल चौक-मदन महल फ्लाईओवर में दमोहनाका रेंप विस्तार किया जाना है। इसमें 400 मीटर दमोहनाका से दीनदयाल चौक की तरफ रैप उतारा जाएगा और 400 मीटर आधारताल की तरफ रैंप उतारा जाएगा।

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

  • 4054 करोड़ की 213 किमी लंबी कुल आठ परियोजना
  • बरेला-मानेगांव चार लेन रिंग रोड- 53 किमी लंबी 722 करोड़ की लागत
  • मानेगांव से एनएच 45 जबलपुर रिंग रोड का चार लेन 20 किमी लंबाई जिसकी लागत 662 करोड़ रुपए
  • एनएन-45 से कुशनेर जबलपुर रिंग रोड का चार लेन चौड़ीकरण की कुल लंबाई 36 किमी और लागत 911 करोड़
  • कुशनेर से अमझर जबलपुर रिंग रोड चार लेन निर्माण कुल 23 किमी की लागत 613 करोड़ रुपए
  • जबलपुर से कुंडम तक दो लेन सड़क निर्माण की कुल लंबाई 42 किमी की लागत 126 करोड़ रुपए
  • कुंडम निवास सड़क निर्माण की कुल लंबाई 23 किमी की लागत 35 करोड़ रुपए
  • फ्लाईओवर में दमोहनाका रैंप विस्तार एक किमी की लागत 78 करोड़ रुपए

इस परियोजना का होगा लोकार्पण

  • हिरन नदी-सिंदूर नदी खंड के बीच 53 किमी सड़क की लागत 722 करोड़ रुपए

जबलपुर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button