कोझिकोड। केरल के कोझिकोड में मंगलवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक एंबुलेंस की बिजली के खंभे से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद एंबुलेंस में भीषण आग लग गई। एंबुलेंस में मौजूद महिला मरीज की जलकर मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चौंकाने वाली दुर्घटना तब हुई जब मृत मरीज सुलोचना को आपातकालीन सर्जरी के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल से यहां एक निजी अस्पताल में ट्रांसफर किया जा रहा था।
मृतक की हुई पहचान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चालाक ने नियंत्रण खो दिया जिससे एंबुलेंस बिजली के खंभे से टकरा गई और फिर पास की एक इमारत में जा घुसी। इस हादसे में एंबुलेंस में आग लग गई। एंबुलेंस में एक डॉक्टर और दो नर्स सहित कुल सात लोग सवार थे। मृतक की पहचान नदापुरम की सुलोचना (57) के रूप में हुई है। इस दुर्घटना में उसके पति चंद्रन को गंभीर चोट आई हैं। घायलों को शहर के एक निजी अस्पतालमें भर्ती कराया गया है।
टक्कर के कारण एंबुलेंस में सवार सभी लोग सड़क पर गिर पड़े, लेकिन मरीज सुलोचना जलती हुई एंबुलेंस में फंस गई। पुलिस ने बताया कि पुलिस और अग्निशमन बल के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें- Delhi Bomb Threat : राजधानी के 4 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, अज्ञात नंबरों से आया कॉल; सर्च ऑपरेशन शुरू
3 Comments