
इंटरनेशनल डेस्क। केन्या की राजधानी नैरोबी में गुरुवार (1 फरवरी) देर रात एक गैस स्टेशन पर जबरदस्त धमाका हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। देखें VIDEO…
गैस लीक होने के कारण हुआ धमाका !
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह धमाका नैरोबी के एम्बाकासी में स्काईलाइन एस्टेट के पास कंटेनर कंपनी में हुआ। धमाका उस दौरान हुआ जब प्लांट में सिलेंडर में गैस भरी जा रही थी।
दूर से देखी जा सकती थी आग की लपटें
अचानक हुए धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घबरा गए। आग देखते ही देखते आस-पास के इलाके में फैल गई जिसके बाद एक के बाद एक कई धमाके हुए। आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें दूर से ही देखी जा सकती थीं। प्लांट रिहायशी इलाके में स्थित था इसलिए मौत का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
आग बुझाने का प्रयास जारी
स्थानीय दमकलकर्मी ने बताया कि, गैस प्लांट में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। हालांकि यहां कितने लोग मौजूद थे इसकी जानकारी अभी नहीं है। वहीं चश्मदीदों ने लोकल मीडिया को बताया कि, जब धमाका हुआ तो उन्हें जमीन में कंपन महसूस हुई थी।
आग लगने की वजह क्लीयर नहीं
आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को धमाके की सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। हालांकि आग किस वजह से लगी और इतना धमाका कैसे हुआ इसका भी पता नहीं चला है। फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के पीछे की वजह पता लगाई जा रही है।
धमाके में कंपनी की बिल्डिंग हुई डैमेज
स्थानीय मीडिया का कहना है कि, धमाके और आग से कंपनी की बिल्डिंग बहुत ज्यादा डैमेज हुई है। आसपास के लोगों को इस क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी गई है। बिल्डिंग के आसपास अभी भी फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के काम में लगी हुई है।
ये भी पढ़ें – अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की मौत : एक हफ्ते में इंडियन स्टूडेंट की मौत का चौथा मामला, जांच में जुटी पुलिस