ताजा खबरराष्ट्रीय

कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत : बेंगलुरु की जयनगर सीट 160 वोट से जीत गई थीं कांग्रेस प्रत्याशी, री-काउंटिंग में 16 वोटों से जीती BJP

बेंगलुरु। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटों के साथ जीत हासिल की। वहीं बीजेपी 66 सीटों पर सिमट गई है और जेडीएस के खाते में 19 सीट आईं। कर्नाटक के नतीजों के बीच एक सीट ऐसी भी है, जहां मतगणना के दौरान जमकर बवाल हुआ। दरअसल, बेंगलुरु की जयनगर विधानसभा सीट पर पहले कांग्रेस की जीत हुई थी। लेकिन री-काउंटिंग के बाद भाजपा ने बाजी मार ली।

पहले कांग्रेस ने जीती थी जयनगर विधानसभा सीट

बेंगलुरु की जयनगर विधानसभा सीट पर पहले तो 160 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को विनर घोषित कर दिया गया। लेकिन जीत का अंतर बहुत कम था, ऐसे में भाजपा उम्मीदवार सी.के. राममूर्ति ने मतों की पुनर्गणना की मांग की। दोबारा काउंटिंग होने पर 16 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल की। इस पूरी प्रक्रिया के बीच कर्नाटक की जयनगर सीट के एसएसएमआरवी कॉलेज मतगणना केंद्र पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों की तरफ से नेताओं ने जमकर हंगमा किया।

कर्नाटक की जयनगर सीट से बीजेपी ने सीके राममूर्ति को मैदान में उतारा था तो वहीं कांग्रेस की तरफ से प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी चुनाव लड़ रही थीं।

कांग्रेस ने लगाया सांठगांठ का आरोप

जयनगर के मतगणना सेंटर पर दोबारा काउंटिंग होने के बाद बीजेपी कैंडिडेट सीके राममूर्ति ने 16 वोटों से जीत दर्ज की। रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि सरकारी मशीनरी ने सीके राममूर्ति को फायदा पहुंचाया है। सीके राममूर्ति को 57,797 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी सौम्या रेड्डी को 57,781 वोट। कांग्रेस ने दोबारा मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी की जीत के बाद अधिकारियों पर सांठगांठ करने का आरोप लगाया।

कर्नाटक चुनाव के नतीजे ऐसे रहे-

10 मई को सूबे की 224 विधानसभा सीटों पर 72.82 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे। इस बार चुनाव में कुल 2,615 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है।

पार्टी जीते 2018
कांग्रेस 135  80
बीजेपी 66  104
जेडीएस 19  37
अन्य 04  03
टोटल 224  224

कांग्रेस में सीएम चेहरे पर सस्पेंस

कर्नाटक में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। हालांकिअभी सीएम के चेहरे पर सस्पेंस है। कांग्रेस में सीएम पद के लिए सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार प्रबल दावेदार हैं। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कांग्रेस की तरफ से भेजे गए केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायक दल के नेता पर सुझाव लेंगे। सभी विधायक एक लाइन का प्रस्ताव पारित करेंगे कि कांग्रेस आलाकमान तय करे सीएम कौन होगा?

ये भी पढ़ें- Karnataka Election Results 2023 : कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत, PM मोदी ने कांग्रेस को दी बधाई

संबंधित खबरें...

Back to top button