ताजा खबरराष्ट्रीय

Karnataka Election Results 2023 : कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत, PM मोदी ने कांग्रेस को दी बधाई

इलेक्शन डेस्क। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। जबकि, भाजपा दूसरे और जनता दल (सेक्युलर) तीसरे नंबर पर चल रही है। कांग्रेस ने बेंगलुरु के 5 स्टार हिल्टन होटल में 50 कमरे बुक किए हैं। कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। 10 मई को सूबे की 224 विधानसभा सीटों पर 72.82 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे। इस बार चुनाव में कुल 2,615 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है।

पार्टी जीते 2018
कांग्रेस 136  80
बीजेपी 65  104
जेडीएस 19  37
अन्य 04  03
टोटल 224  224

कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) कार्यालय पहुंचे। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ने खड़गे को सम्मानित किया। वहीं कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक में सिद्दारमैया, डीके शिवकुमार, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला बैठक में शामिल है। सीएम पद को लेकर बैठक में चर्चा होने की जानकारी है। कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी।

पीएम मोदी ने कांग्रेस को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम 5.19 मिनट पर कांग्रेस को जीत की बधाई दी। ट्वीट कर कहा- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई। लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं। मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं। हम आने वाले समय में और भी अधिक जोश के साथ कर्नाटक की सेवा करेंगे।

कांग्रेस ने 103 सीटें जीती, 33 पर आगे

कर्नाटक चुनाव की मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस ने 103 सीटों पर जीत हासिल की और 33 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी ने 50 सीटों पर जीत हासिल की और 14 सीटों पर आगे चल रही है।

बीजेपी के 12 मंत्री हारे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 12 मंत्री हार गए। इनके नाम –

1. मुधोला विधानसभा
गोविंदा करजोला हारे, आरबी थिम्मापुरा जीते

2. बेल्लारी ग्रामीण सीट

श्रीरामुलु हारे, बी नागेंद्र जीते

3. वरुणा सीट
वी सोमन्ना हारे, सिद्धारमैया जीते

3.1 चामराजनगर
वी सोमन्ना हारे, पुट्टारंगशेट्टी जीते

4. चिक्कनायकनहल्ली
जेसी मधुस्वामी हारे, सुरेश बाबू जीते

5. बाइलागी
मुरुगेश निरानी हारे, जेटी पाटिल जीते

6. हिरेकेरुरु सीट
बीसी पाटिल हारे, यूबी बनकर जीते

7. चिक्काबल्लापुर
डॉ. के. सुधाकर हारे, प्रदीप ईश्वर जीते

8. होसकोटे
एमटीबी नागराज हारे, शरथ बचेगौड़ा जीते

9. केआर पेट
नारायणगौड़ा हारे, एचटी मंजू जीते

10. तिपातुर
बीसी नागेश हारे, के शदाक्षरी जीते

11. येलबुर्गा
हलप्पा अचार हारे, बसवराज रायरेड्डी जीते

12. नवलगुंडा
शंकर मुनेकोप्पा हारे, एनएच कोनरेड्डी जीते

सोशल मीडिया पर जय बजरंगबली

कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत पर देशभर में उसके कार्यकर्ता और नेता जश्न मना रहे हैं। कर्नाटक में बहुमत हासिल करने के बाद कांग्रेस नेताओं के सोशल मीडिया पर बयान आ रहे हैं। वहीं कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडिल पर वीडियो ट्वीट कर कहा- जय बजरंगबली, तोड़ दी भ्रष्टाचार की नली।

कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ : राहुल गांधी

कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत के बाद पार्टी नेता राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि, इन चुनावों में हमें जीत दिलाने के लिए कर्नाटक की जनता को शुक्रिया। कर्नाटक की जनता ने हमे दिखाया कि मोहब्बत इस देश को अच्छी लगती है। कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है। मोहब्बत की दुकानें खुली हैं। यह सबकी जीत है।

भ्रष्टाचारियों के सिर पर बजरंगबली का गदा पड़ा- बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी ने बजरंग दल को बजरंगबली बनाया लेकिन बजरंगबली तो बजरंगबली हैं। बजरंगबली हमेशा सच्चाई, प्रेम और भाईचारे का साथ देते हैं। आज भ्रष्टाचारियों के सिर पर गदा पड़ा है। ये हार पीएम मोदी की हार है।

कांग्रेस में सीएम चेहरे पर सस्पेंस

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पक्की मानी जा रही है। हालांकि, अभी सीएम के चेहरे पर सस्पेंस है। कांग्रेस में सीएम पद के लिए सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार प्रबल दावेदार हैं। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कांग्रेस की तरफ से भेजे गए केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायक दल के नेता पर सुझाव लेंगे। सभी विधायक एक लाइन का प्रस्ताव पारित करेंगे कि कांग्रेस आलाकमान तय करे सीएम कौन होगा?

कर्नाटक की जनता ने भ्रष्ट सरकार को हराया : खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, कांग्रेस की जीत जनता की जीत है। जनता ने एक भ्रष्ट सरकार को हराया है। हमारे काम कर्नाटक के लोगों के विश्वास के साथ न्याय करेंगे। हमें आगे बहुत कुछ करना है। हमें वादे निभाने हैं, हमारी 5 गारंटियों को हम पूरा करेंगे।

जीत का जश्न मनाती कांग्रेस।

कर्नाटक चुनाव रिजल्ट

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार को कनकपुरा विधानसभा क्षेत्र से 71.63% से ज्यादा मत मिले। उन्होंने भाजपा के आर. अशोक को हराया।

धारवाड़ सीट से कांग्रेस के विनय कुलकर्णी 18,037 वोटों से जीते। बीजेपी के अमृत अयप्पा देसाई (18,037 वोटों से हारे) और जेडीएस के मंजूनाथ हगेदार (88,412 वोटों से हारीं) को हराया।

चल्लकेरे (एसटी), चित्रदुर्ग सीट से कांग्रेस के टी रघुमूर्ति 16,127 वोटों से जीते। उन्होंने जेडीएस के रवीश (16,127 वोटों से हारे) और बीजेपी के अनिल कुमार (44,626 वोटों से हारे) को हराया।

चामराजनगर सीट से कांग्रेस के सी. पुत्तरंगा शेट्टी 7,383 वोटों से जीते। उन्होंने बीजेपी के वी सोमन्ना (7,383 वोटों से हारे) और जेडीएस के मल्लिकार्जुन स्वामी (82,059 वोटों से हारे) को हराया।

चित्तपुर (एससी), कालाबुरागी से कांग्रेस के प्रियांक खड़गे 13,640 वोटों से जीते। उन्होंने बीजेपी के मणिकांत राठौड़ (13,640 वोटों से) और जेडीएस के सुभाचंद्र राठौड़ (80,680 वोट) को हराया।

डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया

इन बड़े चहरों ने हासिल की जीत

विधानसभा सीट   उम्मीदवार रुझान
शिग्गांव बसवराज बोम्मई (भाजपा) जीत
वरुणा सिद्धारमैया (कांग्रेस) जीत
कनकपुरा डीके शिवकुमार (कांग्रेस) जीत
शिकारीपुर बीवाई विजयेंद्र (भाजपा) जीत
चित्तपुर  प्रियांक खरगे (कांग्रेस) जीत
होलेनरसीपुर एचडी रवन्ना (जेडीएस) जीत

इन बड़े नेताओं को मिली हार

विधानसभा सीट   उम्मीदवार रुझान
हुबली–धारवाड़ सेंट्रल जगदीश शेट्टार (कांग्रेस) हार
सिरसी विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी (भाजपा) हार

सीएम बोम्मई ने शिग्गांव सीट जीती

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस के यासिर अहमद खान पठान और जेडीएस के शशिधर चन्नबसप्पा यलीगर को हराकर शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है बसवराज 2008 से लगातार इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वह चौथी बार यहां से विधानसभा चुनाव जीते हैं

कांग्रेस की जीत पक्की

रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त बना रखी है। पार्टी बार-बार बहुमत के आंकड़े को पार कर रही है। पार्टी की बढ़त 110 से 124 के बीच बनी हुई है। भाजपा 70 और जेडीएस 23 सीटों पर आगे चल रही है। अन्य के खाते में पांच सीटें आती दिख रही हैं।

कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को राज्य से निकाला- अधीर रंजन

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, मोदी जी ने तानाशाही कर भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने पर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी थी। आज उसी भ्रष्टाचार के चलते कर्नाटक की जनता ने उन्हें राज्य से निकाल दिया। इससे साबित हो गया है सत्ताधारी नहीं आम जनता तय करती है कि सत्ता किसके हाथ में जाएगी।

लोकतंत्र में हार-जीत बड़ी बात नहीं : केंद्रीय मंत्री करंदलाजे

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, लोकतंत्र में हार-जीत बड़ी बात नहीं है हमने अपनी हार स्वीकार की है हम विपक्ष के नाते लड़ेंगे और हमारा लक्ष्य है कि 2024 में लोकसभा चुनाव में हम सारी सीटें जीतें

कर्नाटक से बीजेपी का अंतकालशुरू हो गया : अखिलेश यादव

कर्नाटक का संदेश ये है कि भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बँटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का अंतकालशुरू हो गया है। ये नये सकारात्मक भारत का महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार व वैमनस्य के ख़िलाफ़ सख़्त जनादेश है।

बेंगलुरु के हिल्टन होटल में 50 कमरे बुक

कर्नाटक के बेंगलुरु में हिल्टन होटल में 50 कमरे बुक किए गए हैं इन कमरों की बुकिंग कांग्रेस विधायकों के लिए की गई है कांग्रेस ने सभी जीते हुए प्रत्याशियों को रात 8 बजे होटल में पहुंचने के लिए कहा है कल विधायक दल की बैठक होगी

14 महीने में ही चली थी गठबंधन सरकार

बता दें कि कर्नाटक में गठबंधन की सरकार तो बन गई लेकिन अपना कार्यकाल पूरा ना कर सकी। 14 महीने में कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार गिर गई और निर्दलीय समेत 17 विधायकों ने इस्तीफा दिया। इसके बाद फिर भाजपा सरकार में आई और 2019 के उपचुनाव में 15 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की।

संबंधित खबरें...

Back to top button