ताजा खबरराष्ट्रीय

सौर चुंबकीय तूफान की लाल रंग की चमक से रोशन हुआ लद्दाख

दुर्लभ घटना: लद्दाख में दिखाई दीं नॉर्दर्न लाइट्स, बहुत बड़े सोलर स्टॉर्म के पृथ्वी पर पहुंचने का असर

नई दिल्ली। सूर्य से आए एक शक्तिशाली तूफान ने उत्तरी ध्रुव सहित कई देशों के आसमान को जगमग कर दिया। इस तूफान के बारे में अमेरिका के नेशनल ओशिनिक एंड एटमॉफियरिक एमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि साल 2003 के बाद यह सबसे शक्तिशाली सोलर स्टॉर्म है। इस सोलर स्टॉर्म के कारण लद्दाख के हेनले डार्क स्काई रिजर्व में आसमान लाल रंग की चमक से रोशन हो गया। लद्दाख में हेनले डार्क स्काई रिजर्व के खगोलविदों ने शुक्रवार देर रात लगभग एक बजे से आकाश में उत्तर-पश्चिमी क्षितिज पर लाल चमक देखी, जो काफी देर तक जारी रही। यह रात एक बजे से तड़के 3:30 बजे तक आसमान में रही। हेनले में खगोलीय वेधशाला के इंजीनियर दोरजे अंगचुक ने कहा कि लद्दाख के आसमान में एक दुर्लभ घटना थी। उत्तरी या दक्षिणी ध्रुवों की अपेक्षा यह ज्यादा स्थिर थी।

क्या है सौर तूफान: सीईएसएसआई के वैज्ञानिकों के अनुसार सौर तूफान सूर्य के एआर13664 क्षेत्र से निकलते हैं। नॉर्थ पोल में इनसे आसमान आॅरोरा या नॉर्दर्न लाइट्स से जगमग हो गया। यह कई देशों में दिखाई दिया।

हेनले में ऐसी खगोलीय घटना दुर्लभ हैं। अमेरिका का राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन इसे एक असामान्य घटना बता रहा है। – दिब्येंदु नंदी, सीईएसएसआई, कोलकाता के प्रमुख

हम भाग्यशाली थे कि हमने आॅल-स्काई कैमरे पर आॅरोरा गतिविधियां देखीं। किसी उपकरण की मदद के बिना लाल चमक दिखाई दे रही थी। इसकी तस्वीर एक डीएसएलआर कैमरे से ली गई। – स्टैनजिन नोर्ला, हेनले डार्क स्काई रिजर्व के इंजीनियर

संबंधित खबरें...

Back to top button