अन्यमनोरंजन

कन्नड़ फिल्ममेकर प्रदीप राज का कोरोना से निधन, केजीएफ स्टार यश की फिल्म किरातका का भी किया था निर्देशन

कन्नड़ फिल्ममेकर प्रदीप राज का कोरोना की वजह से निधन हो गया है। एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर है। प्रदीप राज ने अपने डायरेक्शन करियर में पॉपुलर और हिट फिल्मों में काम किया।

एक्टर यश की फिल्म का भी किया निर्देशन

प्रदीप राज ने गिरगिटले, किच्छू जैसी लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है। प्रदीप की सिनेमाघरों में आखिरी हिट फिल्म गिरगिटले थी। फिल्म ‘किच्चू’निर्देशक प्रदीप राज की नॉवल ‘होटी उरिवा किच्चिनल्ली’का ही एडॉपटेशन है। उन्होंने केजीएफ स्टार यश की फिल्म किरातका का भी निर्देशन किया था। किरातका तमिल फिल्म कलावानी का ऑफीशियल कन्नड़ रिमेक है।

ये भी पढ़ें- मार्वल्स अपकमिंग सीरीज के एक्टर ‘गैस्पर्ड उलील’ का निधन, फ्रांस पीएम ने जताया शोक

एक्टर ध्रुव शर्मा की आखिरी फिल्म थी किच्चू

फिल्म किच्चू साल 2018 में आई थी। यह फिल्म कन्नड़ एक्टर ध्रुव शर्मा की आखिरी फिल्म रही। एक्टर ध्रुव शर्मा का भी कुछ वक्त पहले कार्डिक अटैक के कारण निधन हो गया था।

ये भी पढ़ें- Fardeen Khan भी हुए कोरोना पॉजेटिव, बोले- मुझमें Covid-19 के कोई लक्षण नहीं हैं…मैं आइसोलेशन में खुश हूं

हाल ही में हुई है रमेश बाबू की मौत

तेलुगु फिल्म स्टार महेश बाबू के भाई रमेश बाबू का भी हाल ही में निधन हो गया था। महेश बाबू के भाई रमेश बाबू लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। वो लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button