भोपालमध्य प्रदेश

बागेश्वर धाम के दरबार में अर्जी लगाने जाएंगे कमलनाथ, पंडित धीरेंद्र शास्त्री से करेंगे मुलाकात

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम दरबार (Bageshwar dham sarkar) में अर्जी लगाने जाएंगे। कमलनाथ 13 फरवरी की सुबह 11 बजे बागेश्वर धाम के गढ़ा गांव पहुंचेंगे। यहां वे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात भी करेंगे और बागेश्वर धाम में हनुमान जी का दर्शन करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कमलनाथ को कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया था, इसलिए कमलनाथ बागेश्वर धाम जा रहे हैं।

बागेश्वर धाम पहुंचेंगे कमलनाथ

कमलनाथ बागेश्वर धाम ऐसे समय जा रहे हैं जब विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ कमलनाथ लगातार एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। वहीं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने 13 से 19 फरवरी तक बागेश्वर धाम में धार्मिक आयोजन कर रहे हैं, जिसमें देश के मशहूर और प्रसिद्ध कथावचक शिरकत करेंगे। इस तरह से देशभर के 21 कथावचक-भजन गायकों को एक जगह पर इकट्ठा करेंगे। शिवरात्रि के मौके पर एक बड़ा मेला भी लग रहा है।

121 कन्याओं का विवाह आयोजन

दरअसल, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर 121 कन्याओं के विवाह का आयोजन कर रहे हैं। इसके लिए वो देश के तमाम साधु-संतों को भी निमंत्रण दे चुके हैं। पिछले दिनों पंडित धीरेंद्र शास्त्री इसी कार्यक्रम के लिए संतों को निमंत्रण देने प्रयागराज पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे माघ मेला, संगम में लगाई डुबकी, संतों से की मुलाकात; देखें VIDEO

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने उठाए थे सवाल

गौरतलब है कि नागपुर में धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा में चमत्कार दिखाने को लेकर देशभर में काफी विवाद हुआ था। इसी बीच मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सवाल उठाये थे। नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा था कि बाबा कोई चमत्कार नहीं दिखाते हैं। तब गोविंद सिंह पहले ऐसे कांग्रेस नेता थे जिन्होंने खुलकर धीरेंद्र शास्त्री का विरोध किया था। अब कांग्रेस अध्यक्ष उनके बुलावे पर खुद बागेश्वर धाम जा रहे हैं, तो देखना होगा कांग्रेस पार्टी के नेता इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री को धमकी देने वाले के खिलाफ प्रयागराज में FIR दर्ज

ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को नागपुर पुलिस की क्लीनचिट, कहा- वीडियो में अंधविश्वास जैसा कुछ नहीं

संबंधित खबरें...

Back to top button