
इंदौर। मध्य प्रदेश के देवास जिले के खातेगांव इलाके से अपहरण कर लाए गए तीन बच्चों का इंदौर में रेस्क्यू कर लिया गया है। शहर के खजराना इलाके से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तीनों बच्चों को बचाया। आरोपी इन बच्चों को बेचने की फिराक में था। सीसीटीवी में आरोपी बच्चों को अपने साथ ले जाते हुआ नजर आया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। पुलिस की टीम बच्चों और आरोपी को लेकर इंदौर से रवाना हो चुकी है।
बच्चों को बेचने लाया था इंदौर
गुरुवार रात को इंदौर के पास देवास जिले के खातेगांव से तीन लापता मासूमों को इंदौर खजराना इलाके से पुलिस ने बरामद किया। आरोपी खातेगांव से अपहरण करने के बाद तीनों बच्चों को इंदौर लेकर आ गया था और खजराना थाना क्षेत्र में रह रहा था। वो बच्चों की बेचने की फिराक में था। पुलिस को मिली जानकारी के बाद तीनों बच्चों को ढूंढ कर सकुशल इंदौर से खातेगांव ले जाया गया। पुलिस को गुरुवार शाम बच्चों के लापता होने की सूचना मिली थी, तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इंदौर पहुंची और खजराना थाना से आरोपी को गिरफ्तार कर खातेगांव ले गई।
क्या है पूरा मामला
एसपी संपत उपाध्याय के अनुसार, खातेगांव में रहने वाले अनीश के तीन बच्चे गुरुवार सुबह 11:00 बजे अचानक घर से गायब हो गए। इसके बाद इलाके में ढूंढने के बाद जब बच्चे नहीं मिले तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लापता बच्चों को इलाके में खोजना चालू कर दिया, इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति एक छोटे बच्चे को गोद में लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। उसके पीछे दोनों अन्य बच्चे भी जा रहे थे। पुलिस ने तुरंत एक स्पेशल टीम गठित की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र से आरोपी कमल पिता देवीलाल निवासी सतवास को हिरासत में लिया। बच्चे भी सुरक्षित मिल गए, वहीं पुलिस द्वारा आरोपी कमल को गिरफ्तार कर खातेगांव ले जाया गया। जहां उससे पूछताछ कर इस पूरी घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
कैसे पकड़ में आया इंदौर
देवास एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि, लापता बच्चों में 3 वर्ष की इनाया, 7 वर्ष का रोमन और 9 वर्ष का उमरा है। उसके पिता इलाके में वेल्डिंग का काम करते हैं वहीं बच्चों को उठाने के बाद आरोपी कमल पिता देवी लाल इलाके में घूमते-घूमते बाहर निकाला। वो एक बस में जा बैठा, जहां इंदौर के तीन इमली स्थित बस स्टैंड पर आरोपी उतरता हुआ दिखाई दिया। आरोपी को ट्रेस करने के बाद पुलिस आरोपी के भाई के घर तक पहुंची, लेकिन आरोपी कमल वहां नहीं था। जिसके बाद पुलिस ने इलाके में खोजबीन चालू की और पैलेस चौराहे के बाद खजराना के पास से आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं पुलिस ने 24 घंटे में तीनों मासूमों को सकुशल ढूंढ निकाला।
पूरे मामले को लेकर एसपी देवास द्वारा टीम गठित की गई। जिसमें थाना प्रभारी तहजीब काजी को इंदौर भेजा गया, काजी पहले भी इंदौर में रह चुके हैं इसलिए उन्हें शहर के इलाकों का नॉलेज था। लगभग 6:30 बजे के करीब खजराना इलाके से तीनों बच्चों को काजी द्वारा सुरक्षित बरामद कर खातेगांव ले जाया गया। आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं, आरोपी बच्चों को बेचने के लिए इंदौर लेकर आया था।
#इंदौर : खातेगांव से #अपहरण करके लाए गए तीन बच्चों को पुलिस ने 12 घंटे में खोजा, #खजराना_थाना क्षेत्र में रह रहा था आरोपी। तीनों बच्चे सुरक्षित, #सीसीटीवी_फुटेज के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार। बच्चों को बेचने की फिराक में था आरोपी। देखें #VIDEO#Indore #kidnapping #CCTVFootage… pic.twitter.com/ZEzl3VXyGA
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 3, 2024
(इनपुट – हेमंत नागले)